ETV Bharat / sports

अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत की लगातार तीसरी जीत, यूएसए को 201 रनों से चटाई धूल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:38 PM IST

अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. उदय सहारन की कप्तानी में टीम ने लगातार अपने तीसरे लीग मैच में जीत हासिल कर ली है. इंडिया ने यूएसए को हरा दिया है.

Indian team defeated USA
भारत ने यूएसए को हराया

नई दिल्ली: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने यूएसए को 201 रनों से हरा दिया है. अंडर 19 विश्व कप 2024 में ये टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है. भारतीय टीम ने अपने तीसरे लीग मैच में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए. यूएसए 327 रनों का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 125 रन ही बना पाई और 201 रनों के बढ़े अंतर से मैच हार गई. इस मैच की जीत के हीरो भारत की ओर से शतक लगाने वाले अर्शिन कुलकर्णी और नमन तिवारी रहे.

भारत की पारी - 326/5
भारत के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. टीम के लिए आदर्श के 25 रन बनाए. कप्तान उदय सहारन ने 35, प्रियांशु मोलिया ने 23, सचिन धस ने 20 और अरावेली अवनीश ने 12 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान ने बनाए. अर्शिन कुलकर्णी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 8 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 108 रनों की तूफानी पारी खेली. अर्शिन के अलावा मुशीर 76 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रन बनाए. यूएसए के लिए अतींद्र सुब्रमण्यन ने 2 विकेट हासिल किए.

यूएसए की पारी - 125/8
यूएसए की टीम इस मैच में 327 रनों का पीछा करते हुए पूरी तरह से फ्लोप साबित हुई. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया. यूएसए के लिए सबसे ज्यादा रन उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बनाए. उन्होंने 73 गेंदों में 3 चौकों के साथ 40 रनों की पारी खेली. इनके अलावा प्रणव चेट्टीपलायम ने 2, भाव्या मेहता ने शून्य, सिद्धार्थ कप्पा ने 18, कप्तान ऋषि रमेश ने 8, मानव नायक ने शून्य, अमोघ अरेपल्ली ने 27, पार्थ पटेल ने 2, आरिन नाडकर्णी ने 20 और अतींद्र सुब्रमण्यन ने 20 रन बनाए. भारत के लिए इस मैच में नमन तिवारी ने 4 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : अंडर 19 विश्व कप : यूएसए के खिलाफ मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी, जानिएं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Last Updated : Jan 28, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.