ETV Bharat / sports

क्या रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह, इस तारीख तक बदलाव संभव - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 8:29 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:06 PM IST

RINKU SINGH
रिंकू सिंह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई टीम में रिंकू सिंह को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है. फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह को अब टॉप-15 खिलाड़ियों में शामिल करने की मांग तेज हो गई है. लेकिन, अभी उम्मीदें बरकरार हैं क्योंकि सभी टीमें इस तारीख तक स्कवाड में बदलाव कर सकती हैं. पढे़ं पूरी खबर.

नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1-29 जून तक आयोजित होने वाले आगामी आईसीसी टी20 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई ने मंगलवार को प्रोविजनल भारतीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. सिलेक्शन कमेटी ने रिंकू सिंह को स्कवाड से बाहर करते हुए उनका नाम ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है. लेकिन, रिंकू को स्कवाड में शामिल करने की मांग तेज हो गई है.

रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग
बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय प्रोविजनल भारतीय टीम का ऐलान किया. इसके साथ ही शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को 4 ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में रखा. ये 4 प्लेयर्स मुख्य स्कवाड का हिस्सा नहीं है लेकिन टीम के साथ उड़ान भरेंगे. अब फैंस ने रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठा दी है. आईपीएल 2024 में रिंकू की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है और 9 मैचों में 20.50 के औसत से उन्होंने कुल 123 रन बनाए हैं. माना जा रहा है कि इसी कारण से उन्हें स्कवाड में शामिल नहीं किया गया है.

टी20I में किया शानदार प्रदर्शन
बाएं हाथ के धाकड़ टी20 बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 टी20I मैचों की 11 पारियों में 89 के औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं.

इन 11 पारियों में रिंकू का स्कोर 38 (21), 37* (15), 22* (14), 31* (9), 46 (29), 6 (8), 68* (39), 14 (10), 16* (9), 9* (9) और 69* (39) रहा है. रिंकू ने 39 गेंद में नाबाद 69 रन तब बनाए थे जब भारत ने 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह पर तब भी भरोसा नहीं जताया.

25 मई तक हो सकता है बदलाव
बता दें कि, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रोविजनल टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई तय की हुई है. सभी टीमों को अभी प्रोविजनल स्कवाड लिस्ट 1 मई तक आईसीसी को सौंपनी है. लेकिन, सभी देश 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं. इसलिए 15 में रिंकू के शामिल होने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं.

T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ट्रैवलिंग रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

ये भी पढ़ें :-

Last Updated :Apr 30, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.