ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा गया रिजर्व डे, जानिए असली वजह - T20 WORLD CUP 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 7:39 PM IST

Reserve Day For T20 World Cup Semi-finals: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. खबरों के मुताबिक विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. पढ़िए पूरी खबर...

T20 WORLD CUP 2024
टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया, जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इसके साथ ही दूसरे सेमीफाइनल के लिए एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है. अगर दूसरा सेमीफाइनल अगर बारिश के चलते धुल जाता है तो सुपर 8 में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रेवश दे दिया जाएगा.

ऐसा होगा सेमीफाइनल के रिजर्व डे का समीकरण
टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे खेला जाएगा. इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ये मैच अगर उस दिन बारिश के चलते नहीं हो पाया तो उसे अगले दिन पर यानि 27 जून को पूरा किया जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाना वाले है. ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में अगर बारिश आती है या मैच रुकता है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. इस मैच के लिए करीब 4 घंटे और 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय रखा गया है.

दूसरा सेमीफाइनल बारिश में धूलने पर कौन बनेगा फाइनलिस्ट
विश्व कप का ये दूसरा सेमीफाइनल मैच अगर एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी पूरा नहीं हो पाता और बारिश में धुल जाता है. तो फाइनल में उस टीम को जगह दे दी जाएगी, जो सुपर 8 में टॉप पर रहेगी, जिस टीम के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ये मैच उस कंडीशन में रद्द किया जाएगा जब ग्राउंड की कंडीशन खेलने लायक नहीं रहेगी और इस बात का फैसला अंपायर्स के द्वारा मैदान का मुआयना करने के बाद लिया जाएगा.

फाइनल मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है कि आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे क्यों नहीं रखा गया है. इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रोहित शर्मा और जय शाह ने लॉन्च की टीम इंडिया की प्रैक्टिस और ट्रैवल किट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.