ETV Bharat / sports

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2024 के लिए एक्साइटेड, पोस्ट हुआ वायरल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 8:32 PM IST

faf du plessis and ms dhoni
फाफ डू प्लेसिस और एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इस मैच का आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के 17वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के पहले मैच का दुनिया भर के क्रिकेट लवर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. डू प्लेसिस ने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

डू प्लेसिस का पोस्ट वायरल
आईपीएल की दो मजबूत टीमों- सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले ओपनिंग मैच के लिए बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. डू प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा है, वाह!, पहला मैच शानदार होगा'. फाफ की इस स्टोरी से पता चलता है कि वो इस मैच के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं.

डू प्लेसिस के आईपीएल रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस ने साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले 7 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था. फिर 22 मार्च 2022 को विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी की कमान सौंपने का ऐलान किया. डू प्लेसिस की कप्तानी में आईपीएल 2022 और 2023 में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया.

डू प्लेसिस आईपीएल में अभी तक 130 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36.90 के औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 4133 रन बनाए हैं. उनके नाम 33 अर्धशतक दर्ज हैं. आईपीएल में डू प्लेसिस का सर्वाधिक स्कोर 96 रन हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.