ETV Bharat / sports

क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 22 मार्च से होगा शुरू, ओपनिंग मैच में चेन्नई-बैंगलोर के बीच होगी टक्कर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 10:58 PM IST

IPL 2024 opening match
IPL 2024 opening match

आईपीएल 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहला चरण 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, ओपनिंग मैच पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरू होने का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को पिछले सीजन की विजेता टीम एमएस धोनी की कमान वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.

सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 5 बार की चैंपियन चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में है, वहीं, साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मैचों में 20 बार चेन्नई वहीं, 10 बार बैंगलोर को जीत मिली है. दोनों टीमें मजूबत हैं, ऐसे में फैंस को ओपनिंग मैच से ही क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा.

आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने पहले ही साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस बार आईपीएल दो चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. पहला चरण 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान सभी 10 टीमों के बीच 10 वेन्यू पर कुल 21 मैच खेले जाएंगे. दूसरे चरण के शेड्यूल का ऐलान आम चुनाव की तारीखों के सामने आने के बाद किया जाएगा.

26 मई को हो सकता है फाइनल
आधिकारिक तौर पर अभी तक आईपीएल 2024 के पहले फेज की तारीख सामने आई हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनल मुकाबला 26 मई को खेले जाने की संभावना है. लोकसभा चुनाव के कारण इस बार आईपीएल 2 फैज में खेला जाएगा. साल 2019 में आम चुनाव के दौरान भी टूर्नामेंट दो चरणों में खेला गया था. आईपीएल का पिछला सीजन 60 दिनों तक चला था. लेकिन, इस बार सीजन के 1 सप्ताह ज्यादा चलने की उम्मीद है, और 60 की बजाए 67 दिनों तक चल सकता है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated :Feb 22, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.