ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024: तुषार और शार्दुल ने तमिलनाडु को 146 पर समेटा, आवेश के आगे विदर्भ 170 पर ढेर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 7:43 PM IST

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच आज से शुरू हो गए हैं. आज दोनों सेमीफाइनल मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान और शार्दुल ठाकुर में अपनी-अपनी रणजी टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.

Ranji trophy 2024
रणजी ट्रॉफी 2024

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मैच आज यानि 2 मार्च से शुरू हो गए हैं. मुंबई के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में तुषार देशपांडे के 3 और शार्दुल ठाकुर के 2 विकेट लेकर लेकर तमिलनाडु को पहली पारी में 146 रनों पर समेट दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने भी 2 विकेट गंवाकर 45 बना लिए हैं. अब मुंबई तमिलनाडु से 101 रन पीछे हैं.

मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ 5 और भपेन लालवानी 15 रन बनाकर आउट हो गए. शॉ को कुलदीप सेन ने आउट किया तो वहीं लालवानी को किशोर ने चलता किया. मुंबई के लिए मुशीर खान 24 और मोहित अवस्थी 1 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. इससे पहले तमिलनाडु ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. तमिलनाडु के लिए विजय शंकर (44) और वाशिंगटन सुंदर (43) रन बनाए. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेला पाया. शार्दुल और देशपांडे के अलावा मुशीर खान और तनुष कोटियान को 2-2 विकेट हासिल हुए.

विदर्भ बनाम मध्यप्रदेश

रणजी ट्राफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आवेश खान की धारधार गेंदबाजी के चलते विदर्भ की टीम पहली पारी में महज 170 रन पर सिमट गई. मध्य प्रदेश की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. अब मध्य प्रदेश की टीम विदर्भ से 123 रन से पीछे है. मध्य प्रदेश के लिए आवेश ने 49 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और आवेश खान के 4, कुलवंत खेजरोलिया और वेंकटेश अय्यर के 2-2 विकेट के चलते 170 पर ऑलराउट हो गई. विदर्भ की ओर से केवल करूण नायर ही मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के सामने टीक पाए. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. नायर ने 105 गेंद में 9 चौके की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 39 रनों का योगदान दिया. मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज यश दुबे 11 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने तक हिमांशु मंत्री 26 रन और हर्ष गवली 10 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : दीपक चाहर की मौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू किया ट्रैनिंग कैंप, ये खिलाड़ी हुए शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.