ETV Bharat / sports

शार्दुल ने सेमीफाइनल में लगाया फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक, खेली 109 रनों की तूफानी पारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 3, 2024, 5:41 PM IST

Shardul Thakur
शार्दुल ठाकुर

तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक लगाया है.

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतकीय पारी खेली और मुंबई को बेहतरीन स्थिति में पहुचा दिया है. इस मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर मुंबई ने 9 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं. मुंबई ने तमिनाडु पर 207 की लीड भी हासिल कर ली है.

ये शार्दुल ठाकुर का रणजी ट्रॉफी में पहला शतक है. इसके साथ ही ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का भी पहला शतक है. शार्दुल के बल्ले से ये शतक तब आया है जब उनकी टीम मुश्किल में थी और 106 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में शार्दुल ने क्रीज पर आकर टीम को संभाला और शतक जड़ दिया.

शार्दुल ने ठोका बेहतरीन शतक
शार्दुल ठाकुर ने पहले 58 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए और फिर 90 गेंदो में 12 चौके और 4 छ्क्कों के साथ 100 रन पूरे किए. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंदों का सामना किया और 103.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 13 धमाकेदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से मुंबई के लिए 109 रनों आतिशी पारी खेली.

शार्दुल के बल्ले से 80 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद पहला शतक आया है. उन्होंने 8वें विकेट के लिए हार्दिक तोमर के साथ 108 रनों की साझेदारी की. इस मैच में शार्दुल तमिलनाडु की पहली पारी में 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके थे.

इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 146 रन नबाए थे. मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. तमिलनाडु के 146 रनों के जवाब में मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल के शतक के चलते दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 100 ओवर में 9 विकेट खोकर 353 रन बना चुकी है. इसके साथ ही मुंबई की तमिलनाडु पर 207 रनों की बढ़त हो गई है. इस मैच में तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने भी अपने नाम 6 विकेट दर्ज किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : धोनी और रोहित समेत इन क्रिकेटर्स ने अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में कातिलाना लुक से ढाया कहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.