ETV Bharat / sports

हार के बाद भी हैदराबाद के नाम रहा सीजन, जानिए आईपीएल 2024 के सबसे बड़ा सीजन - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 10:58 AM IST

IPL 2024 Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कई धमाकेदार रिकॉर्ड्स बने हैं. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आइए इस सीजन के धमाकेदार रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

IPL 2024 records
आईपीएल 2024 रिकॉर्ड्स (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का अंत कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के साथ हो गया है. आईपीएल 2024 का ये सीजन काफी धमाकेदार रहा और इसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिया और शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आज हम आपको आईपीएल 2024 में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स के बाते में बताने वाले हैं .

आईपीएल 2024 में बने रिकॉर्ड्स

  1. आईपीएल फाइनल में सबसे छोटा स्कोर - हैदराबाद और कोलकाता के बीच हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में अब तक के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बना. एसआरएच ने फाइनल में कुल 113 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था. आईपीएल 2013 के फाइनल में सीएसके ने 125 रन रन बनाए थे.
  2. आईपीएल के फाइनल में सबसे फास्ट रन चेज - केकेआर ने एसआरएच के खिलाफ आईपीएल 2024 के फाइनल में सबसे तेज रन चेज किया. कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले ये कारनामा गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर किया था.
  3. इस बल्लेबाज ने लगाया आईपीएल का 100वां शतक - गुजरात टाइटंस के कप्तान ने आईपीएल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का 100 शतक लगाया. गिल ने आईपीएल 2024 के 59वें मैच में सीएसके के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेली.
  4. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक - आईपीएल के इतिहास का साल 2024 वो साल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा 14 शतक लगाए गए हैं. इससे पहले साल 2023 में 12 शतक लगे थे.
  5. इस टीम ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर - सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 287 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम था, जहां उन्होंने 263 रन बनाए थे.
  6. आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज - पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज इस सीजन किया था. आईपीएल के 42वें मैच में केकेआर से मिले 262 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने चेज किया था.
  7. आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छ्क्के - इस सीजन पंजाब और केकेआर के बीच 42वें मैच में कुल 42 छक्के लगे जो आईपीएल के इतिहास के एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस दौरान केकेआ ने 18 और पंबाज किंग्स ने 24 छक्के लगाए.
  8. आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा चौके - आईपीएल 2024 में हैदराबाद और बेंगलुरू के बीच खेल गए 30वें मैच में कुल 81 चौके लगे. ये आईपीएल इतिहास का वो मैच रहा जिसमें सबसे ज्यादा चौके लगे. इससे पहले साल 2010 में सीएसके और राजस्थान के बीच हुए मैच में कुल 69 चौके लगे थे.
  9. टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का बड़ा स्कोर - आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर के पावरप्ले में 125 रन बनाए. ये टी20 क्रिकेट में पावरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आरसीबी ने आईपीएल 2017 में पावर प्ले में 105 रन बनाए थे.
  10. हैदराबाद का बड़ा रिकॉर्ड - इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो 5 ओवर में टी20 क्रिकेट की 100 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई. आईपीएल 2014 में चेन्नई पंजाब के खिलाफ इससे पहले 6 ओवर में 100 बना चुकी है.
  11. आईपीएल के 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर - आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने 10 ओवर में 158 रन बनाए हैं, जो शुरुआती 10 ओवर में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले दिल्ली ने 10 ओवर में 138 रन बनाए थे.

इस सीजन ऑरेंज कैप विराट कोहली ने 741 रनों के साथ जीता, तो वहीं पर्पल कैप हर्षल पटेल ने 24 विकेटों के साथ अपने नाम किया.

ये खबर भी पढ़ें : जानिए कैसे गौतम गंभीर के विनिंग एटीट्यूड ने KKR को बनाया चैंपियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.