ETV Bharat / sports

हार से निराश हुए कोहली ने कुर्सी पर उतारा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल - Virat Kohli Dressing Room

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 7:34 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसको फैंस काफी शेयर भी कर रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

नई दिल्ली : फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में 4 में से 3 मैच हार चुकी है. मंगलवार को बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से हुआ जिसमें आरसीबी को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में विराट कोहली टीम को हारता देख काफी निराश दिखे. आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली काफी निराश नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली कुर्सी पर हाथ मार रहे हैं. फैंस के बीच यह वीडियो वायरल हो गया. फैंस ने अपने टूटे दिल के इमोजी के साथ यह वीडियो काफी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोहली की किस्मत ही खराब है.

एक अन्य यूजर ने विराट कोहली का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कोहली एक बेहतर फ्रेंजाइजी डिजर्व करते हैं.

विराट कोहली 4 मैचों में 2023 रन के साथ ऑरेंज कैप होल्डर हैं. वह इस सीजन दो शानदार अर्धशतक जड़ चुके हैं. बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने तीसरे मुकाबले में 20 ओवर में 181 रन बनाए थे जिसके जवाब में बेंगलुरु 153 रन ही बना पाए थे. यह बेंगलुरु की इस सीजन में तीसरी हार है. लखनऊ पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है.

इस मुकाबले में बेंगलुरु की तरफ से कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. विराट कोहली 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. मयंक यादव ने इस मुकाबले में 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में हुआ सुधार, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.