ETV Bharat / sports

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल रचा नया कीर्तिमान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 2:52 PM IST

KL Rahul
केएल राहुल

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 86 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राहुल ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. उनकी इस खास उपलब्धि पर बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया है. बीसीसीआई ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'केएल राहुल ने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. अब टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त बना चुकी है.

राहुल ने खेली 86 रनों की शानदार पारी
इस मैच के दूसरे दिन शुरू में ही यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर केएल राहुल आए. उन्होंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उन्हें टॉम हार्टले ने अपनी गेंद पर रिहान अहमद के हाथों कैच आउट कराया. राहुल इस मैच में अब तक इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन हुए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद दिन की समाप्ति तक भारत ने 1 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे. अब भारत दूसरे दिन दूसरे सत्र में अब तक 304 रन बना चुके हैं. भारत के लिए इस समय रविंद्र जडेजा 40 और केएस भरत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में भारत के लिए राहुल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है.

ये खबर भी पढ़ें : विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated :Jan 26, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.