ETV Bharat / sports

दुखद: सुनील गावस्कर कमेंट्री छोड़ विशाखापट्टनम से कानपूर हुए रवाना, जानिए वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 5:26 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर पारिवारिक कारणों के चलते कमेंट्री छोड़ विशाखापट्टनम से कानपूर चले गए हैं. दरअसल उनके सुसराल पक्ष से एक दुखद खबर सामने आई है.

Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनकी सास का निधन हो गया है. ये खबर उन्हें तब मिली जब वो विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर कमेंट्री कर रहे थे. इस दुखद खबर के बाद सुनील गावस्कर पूरी तरह शोक में डूब गए.

वो भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच की कमेंट्री छोड़कर विशाखापट्टनम से कानपुर के लिए रवाना हो गए. उनकी ससुराल उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैं, जहां उनकी सास का निधन हुआ है. गावस्कर के अचानक कमेंट्री छोड़कर जाने से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश थे लेकिन बाद में खबर आई कि वो पारिवारिक दुख के चलते मैच छोड़कर चले गए.

मैच का पूरा हाल
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया. इस मैच में जायसवाल ने 257 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों के साथ 179 रन बनाए. उनके अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेला पाया. जबकि इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रिहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए.

ये खबर भी पढ़ें : भारत बनाम इंग्लैंड: यशस्वी जायसवाल खेली धमाकेदार पारी, इंडिया ने पहले दिन बनाए 336 रन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.