ETV Bharat / sports

मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से किया रिलीज, जानिए क्या है वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 12:51 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले से पहले मुकेश कुमार को टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच रणजी मुकाबला खेलेंगे. पढ़ें पूरी खबर......

मुकेश कुमार
मुकेश कुमार

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश को तीसरे टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया गया. अब वह शुक्रवार से बिहार के खिलाफ होने वाले मैच में बंगाल के लिए रणजी मुकाबला खेलेंगे. उसके बाद वह 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम से जुड़ सकते हैं. मुकेश कुमार विशाखापत्तनम में भारत के लिए तीन दूसरा टेस्ट मुकाबला खेले थे इस मुकबाले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

इससे पहले अफ्रीका दौरे के लिए भी मुकेश कुमार को टेस्ट टीम में जगह दी गई थी. लेकिन वह अफ्रीका के खिलाफ भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे हालांकि, उनको कुछ विकेट जरूर मिली थी. दूसरे टेस्ट मुकाबले में मुकेश कुमार को पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिली थी हालांकि, दूसरे मुकाबले में उन्होंने एक विकेट जरूर हासिल की है.

इससे पहले आवेश खान को भी रणजी मुकाबला खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया था. उसके बाद तीन टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड में उनको शामिल नहीं किया गया. आवेश की जगह आकाशदीप को बाकी तीन मैचो के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. आकाशदीप को अगर प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो उनका भी यह टेस्ट डेब्यू होगा.

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल की थी. वहीं, विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया था. दोनों टीमों का इरादा तीसरा टेस्ट मैच जीतकर खुद सीरीज में बढ़त बनाने का होगा.

यह भी पढ़ें : बच्चों को नशे और अपराध से दूर करने के लिये क्रिकेट का ककहरा सिखा रहे हैं ‘गुरू ग्रेग’
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.