ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड छोड़ यूएसए की टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी, 36 गेंद में जड़ चुका है शतक - COREY ANDERSON

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 3:47 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को कनाड़ा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में यूएसए टीम में शामिल किया गया है वहीं, उन्मुक्त चंद स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

कौरी एंडरसन
कौरी एंडरसन

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड क्रिकेट छोड़ यूएसए के लिए खेलते नजर आएंगे. 7 अप्रैल से कनाड़ा के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए शुक्रवार को उनको टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज जून में होने वाले टी20 विश्व की तैयारी के लिए रखी गई है. यूएसए और वेस्ट इंडीज इसी साल जून में टी20 विश्व कप की मेजबानी करने वाले हैं.

कनाडा के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसमें कौरी एंडरसन को भी शामिल किया गया है. हालांकि, उन्मुक्त चंद को कनाडा टी20 सीरीज के लिए यूएसए टीम से बाहर कर दिया गया. कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 7 अप्रैल से शुरू होगी और 13 अप्रैल को खत्म होगी. कनाडा और यूएसए के बीच सभी पांच टी20 मैच ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में होंगे.

कोरी एंडरसन पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे. 2023 में मेजर सुपर लीग के लिए एंडरसन अमेरिका चले गए थे. एंडरसन आखिरी बार 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20ई सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए खेले थे. इसके बाद, उन्होंने मेजर सुपर लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न से अनुबंध स्वीकार करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट छोड़ दिया था.

कौरी एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए 36 गेंदों में तेज तर्रार शतक लगा चुके हैं. 2014 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 131 रन की पारी खेली थी. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, कौन है सिक्सर किंग और कैप पर किसका है कब्जा -
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.