नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले जा चुके हैं. किसी टीम को इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत मिली है किसी टीम को शुरुआती मैचों में निराशा हाथ लगी है. सभी टीमें आईपीएल के इस सीजन को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं ताकि आईपीएल के इस सीजन में शुरुआत से ही अंक तालिका में बढ़त बनाकर अपने आप को मजबूत किया जा सके.
प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल के 9 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपकिंग्स अपने शुरुआती 2 मैच जीतकर तालिका में टॉप पर है वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसने अपने सभी दो मैच जीते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की रनरेट राजस्थान रॉयल्स से बेहतर है. उसके बाद तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है जिसने दो मैचों में से 1 मुकाबले में जीत हासिल की है. सनराइजर्स ने मुंबई को हाइवोल्टेज मुकाबले में 31 रन से हराया था. चौथे नंबर पर कोलकाता नाईटराइडर्स है जिसके पास 2 अंक है.
कौन है सिक्सर किंग
आईपीएल 2024 के अब तक छक्कों की बात करें तो हेनरिक क्लासेन सिक्सर किंग है जिन्होंने अब तक 2 मैचों में 15 छक्के जड़ दिए हैं. उनके 115 रनों में से 90 रन छक्कों से आए हैं. उसके बाद सनराईजर्स हैदराबाद के ही अभिषेक शर्मा हैं जिनके नाम 9 छक्के हैं. तीसरे नंबर पर रियान पराग हैं उनके नाम भी 9 छक्के हैं. चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं उन्होंने भी अब तक 9 छक्के मारे हैं. तिलक वर्मा 5 छक्कों के साथ तीसरे नंबर हैं.
किसके पास है पर्पल और औरेंज कैप
औरेंज कैप की बात करें तो 143 रनों के साथ क्लासेन के पास ऑरेेंज कैप हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं जिन्होंने अपने दोनों मैचों में शानदार पारियां खेली है. पराग के नाम 127 रन है वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं उनके नाम 98 रन हैं सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो मुस्तफिजुर रहमान सबसे ज्यादा 6 विकेट के साथ टॉप पर हैं.