ETV Bharat / sports

भारतीय टीम के हेड कोच के लिए बीसीसीआई ने मांगे आवेदन, जुलाई में खत्म हो रहा है राहुल द्रविड़ का कार्यकाल - BCCI

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 10:54 AM IST

Updated : May 14, 2024, 3:33 PM IST

भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो जाएगा. इससे पहले बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BCCI HEAD COACH APPLICATION
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे हैं (IANS Photos)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. बीसीसीआई द्वारा जारी मीडिया बयान में, जय शाह ने कहा, इस पद के लिए आवेदन 27 मई, 2024 को शाम 6 बजे तक दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

भारत के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है. उनका कार्यकाल 2023 में भारत में आयोजित आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के बाद बढ़ा दिया गया था. हालांकि, इस बात की अभी तक जानकारी नहीं है कि राहुल द्रविड आगे भी कोच बने रहना चाहते हैं या नहीं.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर राहुल द्रविड़ कोच बने रहना चाहते हैं तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा.

बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा शामिल होगी, इसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा. यह उम्मीद है कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे शामिल होंगे.

बीसीसीआई ने कहा है कि नए भारतीय टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल डेढ़ साल का होगा, जो 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा. बीसीसीआई के मानदंडो के अनुसार आवेदकों को कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेला होना चाहिए. जय शाह ने सीनियर राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए एक विदेशी कोच रखने की संभावना से भी इनकार नहीं किया. बता दें कि डंकन फ्लेचर टीम इंडिया के आखिरी विदेशी कोच थे. तब से, भारत में मुख्य कोच के रूप में पूर्व राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी रवि शास्त्री, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ही रहे हैं

बीसीसीआई ने मुख्य कोच की जिम्मेदारियों का भी वर्णन किया है। बीसीसीआई द्वारा आवेदन आमंत्रित करने के बाद, मिलियन डॉलर का सवाल यह है कि क्या राहुल द्रविड़ फिर से आवेदन करेंगे या रोहित शर्मा और मेन इन ब्लू को नया मुख्य कोच मिलेगा

यह भी पढ़ें : KKR को फाइनल के लिए मिलेंगे दो मौके, गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानिए बेंगलुरु कैसे करेगी क्वालिफाई
Last Updated :May 14, 2024, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.