ETV Bharat / spiritual

आज है वैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी व प्रदोष व्रत, नई योजना बनाने के लिए अच्छी है तिथि - PRADOSH VRAT 20 MAY PANCHANG

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 12:03 AM IST

Updated : May 20, 2024, 1:53 PM IST

Pradosh vrat 20 May panchang : आज सोमवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि व चित्रा नक्षत्र में रहेगा. सोमवार व प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करना शुभ रहता है. 20 may panchang , Pradosh vrat , Mohini Ekadashi paran .

worship shiv ji on pradosh vrat 20 may panchang Mohini Ekadashi paran
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

हैदराबाद : आज 20 मई सोमवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है. भगवान विष्णु के द्वारा इस तिथि का नियंत्रण होता है. नई योजना बनाने और रणनीति विकसित करने, धन दान करने और उपवास करने के लिए अच्छा दिन माना जाता है. आज मोहिनी एकादशी का पारण है. आज प्रदोष व्रत भी है. Pradosh Vrat व सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक व ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

यात्रा के लिए शुभ है नक्षत्र : Pradosh Vrat के दिन चंद्रमा कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कन्या राशि में 23:20 से लेकर तुला राशि में 6:40 डिग्री तक फैला है. इसके देवता विश्वकर्मा है और नक्षत्र स्वामी मंगल है. यह नर्म प्रकृति का नक्षत्र है. किसी भी तरह की दोस्ती की शुरुआत करने, कामुक संबंधों के साथ, ललित कला आदि सीखने और यात्रा करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा है.

worship shiv ji on pradosh vrat 20 may panchang Mohini Ekadashi paran
प्रदोष व्रत (ETV Bharat)

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 07:36 से 09:16 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 20 may panchang , Worship shiv ji , Mohini Ekadashi paran . 20 may 2024 panchang , vrat , muhurta , Mohini Ekadashi , pradosh vrat 2024 , pradosh vrat kab hai , pradosh vrat , pradosh vrat 2024 , Pradosh vrat 20 May panchang

  1. 20 मई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : वैशाख
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष द्वादशी
  5. दिन : सोमवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष द्वादशी
  7. योग : सिद्धि
  8. नक्षत्र : चित्रा
  9. करण : बलव
  10. चंद्र राशि : कन्या
  11. सूर्य राशि : वृषभ
  12. सूर्योदय : सुबह 05:56 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:15 बजे
  14. चंद्रोदय : शाम 04.17 बजे
  15. चंद्रास्त : सुबह 03.46 बजे (21 मई)
  16. राहुकाल : 07:36 से 09:16
  17. यमगंड : 10:56 से 12:36

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : May 20, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.