ETV Bharat / spiritual

आज शुक्ल प्रतिपदा से हो रही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत,घट स्थापना का शुभ मुहूर्त व प्लानिंग करने के लिए अच्छी है तिथि - Chaitra navratri

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 12:04 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 8:30 AM IST

Chaitra navratri : आज 9 अप्रैल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है. आज चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती भी है. Chaitra navratri के दिन चंद्रमा मीन राशि और रेवती नक्षत्र में रहेगा. 9 April Panchang . 9 April , Gudi Padwa , Jhulelal Jayanti , Chaitra Navratri , navratri kab hai , navratri kab se hai , hindu nav varsh , cheti chand 2024

JHULELAL JAYANTI 9 APRIL PANCHANG GUDI PADWA CHAITRA NAVRATRI
चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती

हैदरबाद : आज 9 अप्रैल मंगलवार के दिन चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है. धन के देवता कुबेर और सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा इस तिथि के देवता है. यह तिथि नई परियोजनाओं के लिए प्लानिंग करने और उन्हें विकसित करने के लिए अच्छी मानी जाती है. यह किसी भी शुभ कार्य या यात्रा के लिए अशुभ होती है. आज गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती ( cheti chand 2024 ) भी है. आज से चैत्र नवरात्रि ( Gudi Padwa, Jhulelal Jayanti. Chaitra Navratri ) की भी शुरुआत हो रही है. घर में शुभ समय में घट स्थापना और मां की विशेष आराधना करें. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल मंगलवार को दिन में 6:11 मिनट से 10 : 23 मिनट तक है.

व्यापार की योजना बनाने के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और रेवती नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मीन राशि में 16:40 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके शासक ग्रह बुध और देवता पूषा हैं. यह कोमल और सौम्य स्वभाव का नक्षत्र है . इस नक्षत्र आध्यात्मिक उन्नति के काम के साथ व्यापार की योजना बनाने का काम किया जा सकता है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 15:49 से 17:23 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए. 9 April Panchang . 9 April 2024 , april 9 special day in india , Gudi Padwa , Jhulelal Jayanti , cheti chand 2024 , Chaitra Navratri , navratri 2024 , april navratri 2024 , gudi padwa 2024 ,

  1. 9 अप्रैल का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : चैत्र
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
  5. दिन : मंगलवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
  7. योग : वैद्रुति
  8. नक्षत्र : रेवती
  9. करण : चतुष्पाद
  10. चंद्र राशि : मीन
  11. सूर्य राशि : मीन
  12. सूर्योदय : सुबह 06:24 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 06:58 बजे
  14. चंद्रोदय : सुबह 6.14 बजे
  15. चंद्रास्त : शाम 7.34 बजे
  16. राहुकाल : 15:49 से 17:23
  17. यमगंड : 11:06 से 12:41

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : Apr 9, 2024, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.