ETV Bharat / international

जयशंकर की सिंगापुर के प्रमुख मंत्रियों से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर जोर - S JAISHANKAR SINGAPORE VISIT

author img

By PTI

Published : Mar 25, 2024, 1:40 PM IST

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिलकर खुशी हुई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की. अगली 'आईएसएमआर' बैठक की तैयारियों के बारे में बात की.

S JAISHANKAR SINGAPORE VISIT
जयशंकर की सिंगापुर के प्रमुख मंत्रियों से मुलाकात

सिंगापुर: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने सिंगापुर के समकक्ष विवियन बालाकृष्णन और दो अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बढ़ाने के उपायों एवं हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की. जयशंकर सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वह शनिवार को यहां पहुंचे थे. उन्होंने रविवार को प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया और शनिवार को निवेशकों से मुलाकात की.

बालाकृष्णन के अलावा, जयशंकर ने व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग और वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी समन्वय मंत्री टीओ ची हेन के साथ अलग-अलग बैठकें कीं.

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मिलकर खुशी हुई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की. अगली 'आईएसएमआर' बैठक की तैयारियों के बारे में बात की. हमारे राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने पर भी चर्चा की.' उन्होंने लिखा, 'हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.' व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग से मुलाकात के बाद जयशंकर ने 'एक्स' पर तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया, 'व्यापार, अंतरिक्ष, हरित ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला और रक्षा पर चर्चा की. आशा है कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय बैठक में इन्हें आगे बढ़ाया जाएगा.'

इसके बाद उनकी मुलाकात टीओ ची हेन से हुई. इस मुलकात को लेकर जयशंकर ने कहा, 'सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा के समन्वय मंत्री टीओ ची हेन से मिलकर अच्छा लगा. भारत में व्यापक बदलावों और हमारी साझेदारी के लिए उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों पर चर्चा की गई. क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया.' विदेश मंत्री का फिलीपीन और मलेशिया की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है.

पढ़ें: किसी भी भाषा में 'एक आतंकवादी आतंकवादी होता है' : जयशंकर - S Jaishankar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.