ETV Bharat / international

अमेरिका के मैनहेटन में इमारत में आग लगने से भारतीय की मौत

author img

By PTI

Published : Feb 25, 2024, 12:24 PM IST

मैनहट्टन में एक अपार्टमेंट इमारत में लिथियम-आयन बैटरी के कारण लगी भीषण आग में पत्रकार के रूप में काम करने वाले 27 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की दुखद जान चली गई. पढ़ें पूरी खबर...

Faizal Khan                                              Photo Source, X Profile
फैजल खान फोटो सोर्स, 'एक्स' प्रोफाइल

न्यूयॉर्क : अमेरिका के मैनहेटन में एक आवासीय इमारत में आग लगने से यहां पत्रकार के तौर पर काम करने वाले 27 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई. मैनहेटन के हार्लेम में 2, सेंट निकोलस पैलेस पर छह मंजिला रिहाइशी इमारत में लगी आग में फाजिल खान की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए. न्यूयॉर्क नगर अग्निशमन विभाग ने कहा कि 'विनाशकारी' आग लिथियम-आयन बैटरी के कारण लगी.

महावाणिज्य दूतावास ने किया शोक व्यक्त
बता दें, खान न्यूयॉर्क में स्थित शिक्षा में नवाचार और असमानता पर केंद्रित मीडिया कंपनी ‘द हेचिंगर रिपोर्ट’ के पत्रकार थे. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह उनके शव को भारत में उनके परिवार को वापस भेजने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

पार्थिव शरीर को भारत वापस लाया जाएगा
वहीं, महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि न्यूयॉर्क के हार्लेम में आग की घटना में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. महावाणिज्य दूतावास ने आगे कहा कि वह खान के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है, हम उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में हर संभव सहायता करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.