ETV Bharat / international

यमन के तट से गुजर रहे मर्चेंट शिप पर विस्फोट : रिपोर्ट

author img

By IANS

Published : Mar 12, 2024, 1:05 PM IST

Explosion reported near commercial ship off Yemen coast -  ians
मर्चेंट शिप - आईएएनएस

Explosion on merchant ship : UKMTO की रिपोर्ट के अनुसार यमन के तट से गुजर रहे मर्चेंट शिप के मालिक ने बंदरगाह से लगभग 71 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में विस्फोट की आवाज सुनने की सूचना दी. पढ़ें पूरी खबर... Explosion on merchant ship , merchant ship , UKMTO

अदन : यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस- UKMTO ने यमन के तट से गुजर रहे एक मर्चेंट शिप के आसपास विस्फोट की रिपोर्ट मिलने के बाद चेतावनी जारी की है. सोमवार को जारी United Kingdom Maritime Trade Operations - UKMTO की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज के मालिक ने यमन के बंदरगाह शहर सलीफ़ से लगभग 71 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक विस्फोट की आवाज़ सुनने की सूचना दी.

हालांकि, जहाज और चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं. विस्फोट का कारण फिलहाल अज्ञात है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में सक्रिय अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. नवंबर के बाद से हूथी ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में मर्चेंट को तेजी से निशाना बनाया है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह गाजा में इजरायली हमलों के प्रतिशोध में है.

अमेरिका और ब्रिटेन ने जनवरी के मध्य में यमन में हूथी ठिकानों के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले शुरू किए. हालांकि, विद्रोहियों की क्षमताओं को रोकने या कम करने के बजाय इन हमलों ने हूथी बलों को और अधिक भड़काने के लिए प्रेरित किया है. Explosion on merchant ship , merchant ship , UKMTO

यह भी पढे़ं -

गाजा संघर्ष पर भारत ने कहा- दोनों पक्ष बातचीत करें, केवल 'दो-राज्य समाधान' ही स्थायी शांति का रास्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.