ETV Bharat / international

'पाकिस्तान में हो रहा हिंदू लड़कियों के जबरन अपहरण और धर्मांतरण', दानेश कुमार का बड़ा खुलासा! - religious conversion in Pakistan

author img

By IANS

Published : May 1, 2024, 7:03 PM IST

म

Coerced Religious conversion in Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक महिलाओं और लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और विवाह का मसला काफी समय से छाया हुआ है. हालांकि, पड़ोसी देश इन आरोपों को खारिज करता रहता है. इसी बीच पाक सीनेटर दानेश कुमार के एक बयान से खलबली मच गई है..

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सीनेटर दानेश कुमार ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों के जबरन अपहरण और धर्मांतरण की ओर लोगों का ध्यान खींचा है. दानेश ने सीनेट सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'हिंदुओं की बेटियां कोई लूट का माल नहीं हैं कि कोई जबरन उनका धर्म बदलवा दे. सिंध में हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराया जा रहा है. मासूम पूजा कुमारी का अपहरण हुए दो साल हो गए. सरकार इन प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती'.

हिंदू लड़कियों के जबरन अपहरण और धर्मांतरण
पाकिस्तान के सीनेटर दानेश कुमार ने कहा कि हिंदू लड़कियों का जबरन अपहरण और धर्मांतरण प्रभावशाली लोगों और धार्मिक समूहों द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है. उनका अपहरण कर जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है और उनकी शादी मुस्लिम पुरुषों से करा दी जाती है. दानेश ने कहा कि बहाना बनाया जा रहा है कि नाबालिग हिंदू लड़कियां अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'प्रभावशाली धार्मिक समूहों को लगता है कि धर्मांतरण से वो ये साबित करना चाहते हैं कि इस्लाम के प्रति उनका पक्का समर्पण है, जबकि इस्लाम की शिक्षा इसकी इजाजत नहीं देती.'

युवा महिलाओं, लड़कियां सुरक्षित नहीं
दानेश ने एक ऐसा मुद्दा उठाया है जो वर्षों से पाकिस्तान में चल रहा है. कई वैश्विक निकायों ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की चल रही पीड़ा पर गंभीर आपत्तियां और चिंताएं जताई हैं.अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की लड़कियों का जबरन अपहरण, धर्मांतरण और मुस्लिम पुरुषों से शादी करने के अनगिनत मामले सामने आए हैं. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने हाल ही में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की युवा महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा में कमी को 'खतरनाक स्थिति' बताते हुए पाकिस्तान की आलोचना की थी.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों के साथ यौन हिंसा
संयुक्त राष्ट्र ने कहा था, 'ईसाई और हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण, तस्करी, बाल विवाह, जबरन शादी, घरेलू दास्तां और यौन हिंसा का शिकार होना पड़ता है'. कमजोर और कम उम्र की लड़कियों की सुरक्षा में सरकार और कानूनी एजेंसियों की विफलता पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने कहा है कि जबरन विवाह को धार्मिक या सांस्कृतिक आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता.

ये भी पढ़ें: कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत के बयान को पाकिस्तान ने खारिज किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.