ETV Bharat / international

इजराइल पर ड्रोन हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी - Iran warns US

author img

By ANI

Published : Apr 14, 2024, 9:49 AM IST

Iran warns America after drone attacks on Israel (Photo IANS)
इजराइल पर ड्रोन हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी(फोटो आईएएनएस)

Iran warns US after drone strikes on Israel: ईरान ने अब अमेरिका को धमकी दी है. ईरान ने अमेरिका से कहा है कि वह इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष से दूर रहे. वहीं, इजरायल को चेतावनी दी कि अगर वह 'एक और गलती' की तो उसकी प्रतिक्रिया और अधिक गंभीर होगी.

न्यूयॉर्क: ईरान ने शनिवार को सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के जवाब में इजराइल पर अपने जवाबी हमले का बचाव करते हुए कहा कि 'मामले को समाप्त माना जा सकता है.' इजरायल के सबसे करीबी सहयोगी को कड़ी चेतावनी देते हुए ईरान ने अमेरिका से इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष से दूर रहने को कहा, साथ ही कहा कि अगर इजरायल ने 'एक और गलती' की तो उसकी प्रतिक्रिया और अधिक गंभीर होगी.

वैध रक्षा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के बल पर संचालित ईरान की सैन्य कार्रवाई दमिश्क में हमारे राजनयिक परिसरों के खिलाफ यहूदी शासन की आक्रामकता के जवाब में थी. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मामले को समाप्त माना जा सकता है.' हालाँकि, यदि इजरायली शासन एक और गलती करता है तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी. यह ईरान और दुष्ट इजरायली शासन के बीच एक संघर्ष है, जिससे अमेरिका को दूर रहना चाहिए!'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीच इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार को शुरू किए गए ईरानी हमलों को रोक दिया. रिपोर्ट में कहा गया,'जमीन पर यरूशलेम के आसमान में विस्फोटों और सायरन बजते हुए सुना गया. हम अपने ऊपर आसमान में कई अलग-अलग दिशाओं से आने वाले कई अवरोधों को देखा गया. यह बताना कठिन है कि आने वाली मिसाइल क्या है और अवरोधक क्या है. कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई.'

एक रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने रविवार को कहा, 'इजरायल को निशाना बनाने वाले ईरानी-प्रक्षेपित ड्रोन को मार गिराए' इज़रायल की सुरक्षा के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता के अनुसार क्षेत्र में अमेरिकी सेनाएं इजरायल को निशाना बनाने वाले ईरानी-प्रक्षेपित ड्रोनों को मार गिराना जारी रखे हुए है.' अधिकारी ने कहा, 'हमारी सेनाएं अतिरिक्त रक्षात्मक सहायता प्रदान करने और अमेरिकी बलों की रक्षा करने के लिए तैनात हैं.

ईरान द्वारा इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षात्मक और आक्रामक तरीके से जवाब देने की कसम खाई. उन्होंने कहा कि इजराइल वर्षों से ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है. हाल के वर्षों में और विशेष रूप से हाल के हफ्तों में इजराइल ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है.

हमारी रक्षात्मक प्रणालियाँ तैनात हैं. हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से तैयार हैं. इजराइल मजबूत है. आईडीएफ मजबूत है. जनता मजबूत है. नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'हम इजरायल के साथ खड़े अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस और कई अन्य देशों के समर्थन की सराहना करते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार गाजा में हमास पर चल रहे सैन्य हमले के बीच एक बड़ी वृद्धि में ईरान ने सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले के जवाब में इजराइल की ओर कई ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं, जिसके परिणामस्वरूप तीन शीर्ष जनरलों की मौत हो गई. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान जारी कर इजराइल पर हमले की पुष्टि की. और कहा कि यह दमिश्क में एक कांसुलर परिसर पर इजराइल रक्षा बल (IDF) के हमले के जवाब में था जिसमें दो आईआरजीसी (IRGC) सहित कई सदस्य मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- ईरान ने इजरायल पर दागे 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन, शुरू की बदले की कार्यवाही - Iran Attack Israel

ये भी पढ़ें- ईरान के सैंकड़ों ड्रोन हमले भी इजरायल का नहीं कर पाये ज्यादा नुकसान, जानें कैसी है उसकी वायु रक्षा प्रणाली - Israel Air Defense System

ये भी पढ़ें- इजराइल पर ईरानी हमले के जवाब में ब्रिटेन ने कई जेट, हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर तैनात किए - DRONE ATTACK ON ISRAEL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.