ETV Bharat / health

ये रंग-बिरंगे गुलाब नहीं फूल गोभी हैं, जानें क्यों बढ़ने लगी इस खास गोभी की डिमांड

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 9:58 AM IST

Colourful cauliflower health benefits
ये रंग-बिरंगे गुलाब नहीं फूल गोभी हैं

Colourful cauliflower health benefits : अबतक आपने रंग-बिरंगे गुलाब के फूल देखे होंगे पर इन दिनों कलरफुल गोभियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ये सेहत के लिए भी काफी लाभदायक हैं.

ये रंग-बिरंगे गुलाब नहीं फूल गोभी हैं

शहडोल. ठंड के मौसम में फूलगोभी (cauliflower) काफी पसंद की जाने वाली सब्जियों में से एक है, लेकिन पिछले कुछ सालों से फूलगोभी की अलग-अलग वैराइटी भी देखने को मिल रही हैं. वहीं अब मार्केट में रंग बिरंगी फूल गोभियों (colourful cauliflower) ने एंट्री मार ली है. इस बार तो शहडोल जिले की सब्जी मंडी में भी कई दुकानों पर सतरंगी गोभियां आपको देखने को मिल रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये किस तरह की फूलगोभी हैं और क्या ये सेहत के लिए इतनी लाभकारी हैं? आइए जानते हैं.

कलरफुल फूल गोभी क्या है?

आखिर अलग-अलग कलर में पाई जाने वाली ये फूलगोभी किस तरह की फूलगोभी कहलाती है, और यह क्यों विशेष होती है? इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह कहते हैं, 'ये जो कलरफुल फूलगोभी हैं इसे बायो फोर्टीफाइड फूलगोभी कहते हैं, आजकल आपको तरह-तरह की कलरफुल फसल देखने को मिल जाएंगी, जैसे काला गेहूं, नीला गेहूं, काला टमाटर, काला चावल. तो यह सभी बायो फोर्टीफाइड होती हैं, मतलब इनमें अलग-अलग तरह के पोषक तत्व ज्यादा पाए जाते हैं, जिस कलर की फसल उस तरह के पोषक तत्व की मात्रा ज्यादा होती है.'

Colourful cauliflower health benefits
बायो फोर्टीफाइड फूलगोभी

बायोफोर्टीफाइड फूल गोभी क्यों है खास?

आखिर यह बायो फोर्टीफाइड फूलगोभी या जिसे हम कलरफुल फूलगोभी कहते हैं यह क्यों खास होती है? इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह कहते हैं, ' यह जो बायो फोर्टीफाइड फूलगोभी होती हैं, इनमें अलग-अलग कलर की फूल गोभी की अलग-अलग विशेषता होती है और अलग-अलग तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. जैसे पीले कलर की फूलगोभी की बात करें तो इसमें कैरोटीन बहुत ज्यादा पाया जाता है. आजकल देखा जाता है कि ज्यादातर लोगों को चश्मा लगता है चाहे फिर वह बच्चे ही क्यों ना हों, मतलब उनमें कैरोटीन की कमी है, ऐसे में यह जो पीले कलर की गोभी है, वो ऐसी समस्याओं से बचा सकती है.'

Colourful cauliflower health benefits
पीले रंग की बायो फोर्टीफाइड फूलगोभी

कलरफुल फूलगोभी की खेती कैसे करें?

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह बताते हैं कि जिस तरह से आप नॉर्मल फूलगोभी की खेती करते हैं, ठीक वैसे ही इसकी खेती कर सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक ने कहा, 'पहले एक रिलायबल रिसोर्स से बीज का इंतजाम कर लें, और फिर उसके बाद उसे लगा दें, और फिर जब पौधा तैयार हो जाए तो सही समय पर उसे जिस तरह से गोभी को ट्रांसप्लांट किया जाता है, ठीक उसी तरह उसे भी ट्रांसप्लांट कर दें, और उसकी देखरेख करते रहें. तो यह कलरफुल गोभियां तैयार हो जाएंगी.

Read more -

ऑर्गेनिक तरीके से उगाई फसल

कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह कहते हैं, 'यह जो बायो फोर्टीफाइड फूलगोभी हमने लगाई है, हमने पूरी तरह से इसका ख्याल भी रखा, इस बात का ख्याल रखा है की सेहत के लिए लाभदायक हो. इसके लिए इसे पूरी तरह से ऑर्गेनिक तरीके से लगाया गया है, इसमें रासायनिक केमिकल, न ही रासायनिक खाद और न ही दवाइयां इस्तेमाल की गई हैं, बल्कि पूरी तरह से जैविक पद्धति से इसकी खेती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.