ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट से इंप्रेस हुए रजनीकांत, नीता-मुकेश अंबानी की 'थलाइवा' ने की भर-भरकर तारीफ

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 5:41 PM IST

Rajnikanth On Anant radhika pre wedding event : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की एक्टर रजनीकांत ने जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने अनंत और राधिका को खुशहाल शादी शुदा जिंदगी के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं. जानिए साउथ सुपरस्टार ने और क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

जामनगर: गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश के सितारों के साथ ही विदेशों के मेहमानों की चमचमाती झलक देखने को मिली. मुकेश अंबानी और नीता के बेटे की प्री-वेडिंग इवेंट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के साथ ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत समेत अन्य सितारों ने भी शिरकत की. ग्रैंड इवेंट की शानदार तस्वीरें सेलेब्स लागातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच थलाइवा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनंत-राधिका को नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देने के साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. यहां देखिए रजनीकांत का वीडियो.

रजनीकांत

बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत कहते नजर आ रहे हैं कि 'जिस तरह से नीता और मुकेश अंबानी ने प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए, वह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. उन्होंने कैलाश और 'बैकुंठ' को इस दुनिया में ले आया. मुझे वहां काफी अच्छा लगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं अनंत और राधिका के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं'. वीडियो में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर जितेंद्र भी खड़े नजर आ रहे हैं.

आगे बता दें कि 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग इवेंट में साउथ सुपरस्टार्स ने भी एंट्री ली थी. 'आरआरआर' स्टार रामचरण अपनी वाइफ उपासना के साथ तो रजनीकांत बेटी और पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस बीच रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित 'वेट्टैयान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: WATCH: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए फैमिली संग जामनगर पहुंचें साउथ के मेगास्टार रजनीकांत, देखें 'थलाइवा' की धांसू एंट्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.