ETV Bharat / entertainment

WATCH : बॉबी देओल ने फैंस संग काटा 5 मंजिला केक, भतीजे करण-राजवीर बोले- हैप्पी बर्थडे चाचा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 2:48 PM IST

Bobby Deol Birthday Fans Celebration: लॉर्ड बॉबी देओल के फैंस उनका बर्थडे मना रहे हैं. फैंस बॉबी के लिए 5 मंजिला केक लाए हैं और उसे एक्टर के साथ काट रहे हैं.

Bobby Deol Birthday
बॉबी देओल

मुंबई : बॉलीवुड के 'सोल्जर' बॉबी देओल और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज 27 जनवरी को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में विलेन अबरार हक का रोल कर दुनियाभर में छाए एक्टर बॉबी देओल 55 साल के हो गये है. इस मौके पर सबसे पहले एक्टर को बड़े भाई सनी देओल और फिर उनके दोनों भतीज करण और राजदीवर देओल ने बर्थडे विश किया. वहीं, सोशल मीडिया पर बॉबी को विश करने लिए उनके फैंस के बीच होड़ मची हुई है. इधर, बॉबी ने अपने फैंस को जन्मदिन पर बहुत बड़ा रिटर्न गिफ्ट दिया है. बॉबी ने अपनी अपकमिंग फिल्म कंगुवा से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है. वहीं, अब बॉबी के फैंस उनके लिए एक बड़ा केक लेकर पहुंचे हैं और एक्टर का जोरदार स्वागत कर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

बॉबी का बर्थडे मना रहे फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉबी के फैंस उनके बर्थडे पर एक पांच मंजिला केक लेकर पहुंचे हैं. इस केक में बॉबी देओन की कई तस्वीरें हैं और साथ ही इस पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे लॉर्ड बॉबी देओल'.

बता दें, बॉबी को ब्लू आउटफिट में देखा जा रहा है. बॉबी ने सिर पर हैट लगाई हुई है और फैंस उनके गले में बड़ी माला डालकर उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं. वहीं, बॉबी यह सब पहली बार देख बेहद खुश हो रहे हैं.

स्टार भतीजों ने भी विश किया बर्थडे

इधर, बड़े भाई सनी के बाद बॉबी को उनको दोनों भतीजे करण और राजवीर देओल ने भी स्टार चाचा संग तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है. बॉबी देओल के बड़े भतीजे करण देओल ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे चाचा, भगवान करें आप ऐसे ही लोगों को प्रेरित करते रहे और जिंदगी भर इन्जॉय करें. वहीं, बीते साल 2023 में फिल्म दोनो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर राजवीर देओल लिखते हैं, हैप्पी बर्थडे चाचा, आपको ढेर सारा प्यार.

ये भी पढ़ें : बॉबी देओल का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, 'कंगुवा' से 'एनिमल' के विलेन का खौफनाक फर्स्ट लुक आउट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.