ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' की वजह से 'बिग बॉस ओटीटी 3' नहीं करेंगे सलमान खान?, होस्ट के लिए सामने आए इन 3 स्टार्स के नाम - Salman khan BB OTT 3

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 1:27 PM IST

Bigg Boss OTT 3 Salman Khan : सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की वजह से बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं कर पाएंगे, ऐसी अटकलें हैं और अब इन तीन बॉलीवुड स्टार्स का नाम बतौर होस्ट सामने आ रहा है.

Salman khan
सलमान खान (Salman khan Fans Page- Instagram)

मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन अब फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है, लेकिन सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार भाईजान इस शो के होस्ट करते नहीं दिखेंगे. अब इस शो को होस्ट करने के लिए बॉलीवुड के तीन बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग के चलते बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं कर पाएंगे. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करने लिए फिल्मेकर करण जौहर, अनिल कपूर और संजय दत्त का नाम सामने आया है. वहीं, इन तीनों में स्टार्स में सबसे ज्याद चांस करण जौहर के शो को होस्ट करने के हैं. बता दें, बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था.

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थी और वहीं, सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन होस्ट किया था और फिर इसमें विवादित यूट्यूबर और सिस्टम के नाम से मशहूर एल्विश यादव ने बाजी मारी थी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी.

बिग बॉस ओटीटी 3 में हीरामंडी स्टार जेसन शाह, चंद्रिका दीक्षित, शहजादा धामी, प्रतीक्षा उन्मुखे को संभावित कंटेस्टेंट्स माना जा रहा है. बता, दें सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से ईद 2025 पर धमाका करने आ रहे हैं. सिकंदर को ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी के डायरेक्टर ए.आर मुरुगोदास बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग?, सेट से वायरल तस्वीर पर फैंस हुए कन्फ्यूज - Salman Khan


सलमान खान की 'सिकंदर' में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री, 'श्रीवल्ली' ने फोटो शेयर कर किया कंफर्म

'सिकंदर' की शूटिंग से पहले सलमान खान का धांसू लुक वायरल, 'भाईजान' के फैंस के चेहरे खिले - Salman Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.