ETV Bharat / entertainment

दोबारा पिता बनेंगे साउथ एक्टर राम चरण, 'आरआरआर' स्टार की पत्नी ने सबके सामने रखी दिली इच्छा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 12:20 PM IST

Ram Charan's wife Upasana Kamineni : आरआरआर स्टार राम चरण एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी की बात सुनने के बाद से एक्टर के फैंस खुशी से उछलने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर एक बार फिर किलकारी गूंजने जा रही है. 'आरआरआर' स्टार रामचरण की वाइफ उपासना कामिनेनी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. साल 2022 में उपासना ने एक बेटी (कलिन कारा) को जन्म दिया था. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने थे. राम चरण और उपासना के पेरेंट्स बनने से सबसे ज्यादा एक्टर के पिता और मेगास्टार चिरंजीवी खुश हुए थे और एक्टर के फैंस के बीच भी खुशी की लहर दौड़ उठी थी. वहीं, राम चरण के घर के बाहर फैंस ने जमकर जश्न मनाया था. अब एक बार फिर राम चरण अपने फैंस को किलकारी से भरा तोहफा देने जा रहे हैं.

उपासना कामिनेनी ने क्या कहा?

बता दें, हाल ही में उपासना ने दोबारा मां बनने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, राम चरण की पत्नी उपासना ने अपनी इस दिली इच्छा का खुलासा महिला सशक्तिकरण और वेलनेस के एक प्रोग्राम में किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वह दोबारा मां बनने की इच्छा रखती है और इसके बाद से इस स्टार कपल के फैंस के बीच एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है.

महिला सशक्तिकरण पर बोलीं राम चरण की पत्नी

वहीं, इस प्रोग्राम में उपासना ने यह भी कहा कि उनका मदरहुड पीरियड काफी शानदार गुजर रहा है और उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि वह शादी के 11 साल बाद पहली बार मां बनी हैं. इसके अलावा उपासना ने यहां महिला के अधिकार और उनकी इच्छा के तहत काम करने के तौर तरीकों को सपोर्ट करने की बात कही.

अब इस खबर के बाद से राम चरण के फैंस एक बार फिर जश्न की तैयारियों में जुटने वाले हैं. लेकिन यह देखना होगा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का यह पावर कपल अपने फैंस को कब तक दूसरी गुडन्यूज देता है.

ये भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली के मेगा प्रोजेक्ट में नजर आएंगे राम चरण!, किंग सुहेलदेव के रोल में होंगे 'आरआरआर' स्टार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.