ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में इस भोजपुरी स्टार ने रचा इतिहास, रेड कार्पेट पर चलने वाले बने पहले एक्टर - Pradeep Pandey

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 5:08 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:18 PM IST

First Bhojpuri actor debuts at Cannes : इस भोजुपरी एक्टर ने कान्स के रेड कार्पेट पर चलकर इतिहास रच दिया है. यह एक्टर एकमात्र ऐसा भोजपुरी एक्टर हैं, जो कान्स पहुंचा है.

Pradeep Pandey
प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey - Instagram)

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के स्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इतिहास रच दिया है. प्रदीप पांडे भोजपुरी के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना पैर रखा है. प्रदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं और उन्होंने ही सोशल मीडिया पर कान्स से अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.

प्रदीप पांडे ने क्या कहा?

प्रदीप पांडे को रेड कार्पेट पर ब्लैक टक्सीडो सेट में देखा जा रहा है. कान्स 2024 से अपनी तस्वीरें शेयर कर प्रदीप पांडे ने लिखा है, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर, ये सिर्फ़ में नहीं बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कान्स के रेड कार्पेट कर खड़ा है, जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कार्पेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौका मिला, आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे, इस ऐतिहासिक पल को में जिंदगी भर नहीं भूल सकता, कान्स मुझे यह अवसर देने के लिए आपका शुक्रिया.

कान्स में भोजपुरी स्टार

प्रदीप पांडे ने लिखा है, 'अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कान्स में पहली बार हमारी भोजपुरी फिल्म 'अग्निसाक्षी' का पहुंचना, हमारी भोजपुरी भाषा का पहुंचना, हम सभी के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है, आप सबके अनंत प्यार और आशीर्वाद ने यहां तक पहुंचाया है, जहां हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को बुलाया जाता रहा है, वहीं पर पहली बार भोजपुरी के एक कलाकार को बुलाया गया, ये हम सभी भोजपुरियों की जीत है, इस ऐतिहासिक दिन के लिए हम सभी भोजपुरियों को ढेर सारी शुभकामनाएं, आज एक नया इतिहास रचा गया है.

एक्टर ने यहां बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव से भी मुलाकात की. वहीं अपने एक और पोस्ट मे प्रदीप पांडे ने बताया है 'एतिहासिक क्षण… हम सभी भोजपुरीयों के लिए, कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ हमारी भोजपुरी फिल्म 'अग्निसाक्षी' की स्क्रीनिंग, पहली बार फ्रांस के कांस के बड़े पर्दे पर दिखाई गई भोजपुरी फिल्म, ये हम सभी की जीत है, अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें, अग्निसाक्षी की पूरी टीम को बहुत बधाई, जय भोजपुरी'.

ये भी पढ़ें :

विष्णु मांचू ने कान्स 2024 में की 'कन्नप्पा' की स्पेशल स्क्रीनिंग, चारों तरफ से बटोरीं तारीफें, रिलीज डेट भी की अनाउंस - Vishnu Manchu Kannappa


कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर दिखेगा प्रीति जिंटा का जलवा, फ्रांस रवाना हुईं 'डिंपल गर्ल' - Cannes Film Festival 2024


Cannes 2024: आइवरी ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस का रेड कार्पेट पर जलवा, एक्ट्रेस के लुक पर लट्टू हुए फैंस - Jacqueline Fernandez At Cannes 2024

Last Updated : May 22, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.