ETV Bharat / entertainment

आर्यन खान की 'स्टारडम' में हुई मोना सिंह की एंट्री, जानें कहां चल रही है शूटिंग - Mona Singh Aaryan Khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 8:21 PM IST

Mona Singh in Stardom: मोना सिंह फिलहाल आर्यन खान के निर्देशन में बन रही पहली सीरीज 'स्टारडम' की स्टारकास्ट में शामिल हो गई हैं.

Mona Singh
मोना सिंह

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'स्टारडम' की शूटिंग शुरू कर दी है. वह फिलहाल गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोना सिंह आर्यन के साथ सेट पर अपना समय खूब एन्जॉय कर रही हैं. प्रोजेक्ट दिलचस्प है और मोना को वाकई कुछ अलग करने को मिल रहा है. वह पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगी.

सेट से तस्वीरें और वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट्स की मानें तो मोना ने पहले इस प्रोजेक्ट के लिए मुंबई और दिल्ली में शूटिंग की थी. उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है. सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद से आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके शूटिंग सेट से एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. सेट की तस्वीरों को ऑनलाइन लीक होने से बचाने के लिए, सेट की सुरक्षा के लिए दो बड़ी छतरियां लगाई गई थीं. सावधानियों के बावजूद सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हैं.

आर्यन ने लिखी है स्क्रिप्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और बॉबी देओल का कैमियो है. वहीं मोना इसमें स्पेशल रोल में नजर आएंगी. इस बीच, आर्यन की 'स्टारडम' छह-एपिसोड की डिजिटल सीरीज है जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. आर्यन ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी और इसे शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'स्टारडम' की शूटिंग शुरू कर दी है. वह फिलहाल गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोना सिंह आर्यन के साथ सेट पर अपना समय खूब एन्जॉय कर रही हैं. प्रोजेक्ट दिलचस्प है और मोना को वाकई कुछ अलग करने को मिल रहा है. वह पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगी.

सेट से तस्वीरें और वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट्स की मानें तो मोना ने पहले इस प्रोजेक्ट के लिए मुंबई और दिल्ली में शूटिंग की थी. उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है. सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद से आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके शूटिंग सेट से एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. सेट की तस्वीरों को ऑनलाइन लीक होने से बचाने के लिए, सेट की सुरक्षा के लिए दो बड़ी छतरियां लगाई गई थीं. सावधानियों के बावजूद सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हैं.

आर्यन ने लिखी है स्क्रिप्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और बॉबी देओल का कैमियो है. वहीं मोना इसमें स्पेशल रोल में नजर आएंगी. इस बीच, आर्यन की 'स्टारडम' छह-एपिसोड की डिजिटल सीरीज है जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. आर्यन ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी और इसे शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.