ETV Bharat / entertainment

WATCH : बेबीमून से लौटीं दीपिका पादुकोण ने की मस्ती, पैप्स के कैमरे पर मारा हाथ और छिपा लिया बेबी बंप - Deepveer

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 9:25 AM IST

Updated : May 9, 2024, 4:06 PM IST

Deepveer : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बेबीमून से लौट चुके हैं और वहीं, दीपिका पादुकोण को गुस्से में देखा गया, क्योंकि एक्ट्रेस ने कैमरे पर हिट करते हुए अपना बेबी बंप छिपाया है.

Mom to be Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण (ranveersingh- Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मौजूदा साल में अपने फैंस को बिग गुडन्यूज देने जा रहे हैं. स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. दीपिका शादी के छह साल बाद पहली बार मां बनने जा रही हैं. दीपिका और रणवीर ने सोशल मीडिया पर आकर प्रेग्नेंसी का एलान किया था और हाल ही में कपल को अपने बेबीमून पर देखा गया था. अब माना जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने बेबीमून से लौट चुके हैं. रणवीर और दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. यहां, दीपिका का पहली बार बेबी बंप सामने आया है, लेकिन दीपिका पादुकोण इस दौरान कंफर्टेबल नहीं दिखीं और एक्ट्रेस के चेहरे पर थोड़ी गरमी दिखी.

गुस्से में पद्मावती?

इस दौरान दीपिका पादुकोण ने कैमरे के पास से निकलते हुए उसके लैंस पर हाथ मारा, लेकिन आपको बता दें अपने खूबसूरत प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रहीं दीपिका ने यह मजाक में किया है. दीपिका अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करती हैं. वहीं, दीपिका के पीछे-पीछे ऑल व्हाइट लुक में उनके स्टार हसबैंड रणवीर सिंह को भी देखा गया था. दीपिका ने पीच रंग का ओवरसाइज आउटफिट पहना हुआ है. कपल इन दिनों अपन रिश्ते में अनबन को लेकर एक बार चर्चा में हैं.

शादी की तस्वीरें डिलीट कर सामने आया कपल

बता दें, बेबीमून के दौरान पहले रणवीर सिंह और फिर बाद में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम से शादी की सभी तस्वीरें डिलीज कर दी हैं. इसके बाद से कहा जाने लगा कि कपल पेरेंट्स बनने से पहले फिर कलह की ओर बढ़ रहा है, हालांकि इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब इन्हें साथ में देख गया.

बता दें, दीपिका पादुकोण आगामी सितंबर महीने में मां बनने जा रही हैं, लेकिन इससे पहले इस स्टार कपल को रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में देखा जाएगा, जो कि 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

'पीकू' के 9 साल पूरे, प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने बेबीमून से शेयर की मजेदार फोटो, खाने पर बोली ये बात - Piku Completes Nine Years


रणवीर के बाद अब दीपिका ने भी डिलीट की शादी की तस्वीरें, फैंस बोले- आखिर माजरा क्या है... - Deepika Deletes Wedding Pics


Last Updated :May 9, 2024, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.