ETV Bharat / entertainment

'रूटीन चेकअप के लिए गए हैं', मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर बोले एक्टर के बहू-बेटा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 2:38 PM IST

Mithun Chakraborty Health Update : मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर एक्टर की बहू (मदालसा शर्मा) और बेटे (मिमोह चक्रवर्ती) ने हकीकत बताई है.

Mithun Chakraborty Health Update
Mithun Chakraborty Health Update

कोलकाता : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज 10 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए. एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. अब इस खबर पर मिथुन चक्रवर्ती की फैमिली का बयान आया है. दरअसल, एक्टर के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा ने हेल्थ अपडेट दिया है. मिमोह और मदालसा ने मिथुन के सीने में दर्द और अस्पताल में भर्ती होने की खबर का खंडन किया है.

बेटे-बहु ने दिया एक्टर का हेल्थ अपडेट

जब मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ अपडेट के लिए मिमोह और मदलसा से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके पिता को सीने में कोई दर्द नहीं हुआ है और ना वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उन्हें बस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं, एक्टर के बेटे मिमोह ने यह भी कहा कि वह शत-प्रतिशत ठीक हैं.

इससे पहले फैली खबरों में कहा गया था कि 73 साल के एक्टर का एमआरआई हुआ है और आगे के टेस्ट चल रहे हैं. वहीं, अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया था एक्टर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में लाया गया और बाकी की जानकारी बाद में मुहैया कराएंगे.

गौरतलब है कि बीजेपी लीडर और एक्टर को आज 10 फरवरी की सुबह 10.30 बजे अस्पताल ले जाया गया था. इस पर अस्पताल की ओर से रिपोर्ट में कहा गया था कि हम एमआरआई रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, फिलहाल वह आईटीयू के ऑब्जर्वेशन में हैं.

बता दें, मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया था और इस सम्मान के मिलने पर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर कर सरकार और फैंस का शुक्रियादा किया था.

ये भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती, एक्टर को सीने में दर्द की हुई शिकायत


Last Updated : Feb 10, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.