ETV Bharat / entertainment

मधुबाला की बायोपिक का एलान, ये है टाइटल और डायरेक्टर, जानें कौनसी एक्ट्रेस करेंगी इस ब्यूटी आइकॉन का रोल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 1:14 PM IST

Madhubala Biopic : गुजरे जमाने की दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक का आखिरकार आज एलान हो ही गया है. मधुबाला की बायोपिक कौन डायरेक्ट करेगा और इसका टाइटल क्या होगा, यहां जानें सबकुछ.

मधुबाला की बायोपिक का हुआ एलान
मधुबाला की बायोपिक का हुआ एलान

मुंबई : हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दिवंगत मधुबाला की बायोपिक पर लंबे समय से चर्चा चल रही है. वहीं, कहा जा रहा था कि बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने प्रोड्क्शन हाउस से मधुबाला की बायोपिक बनाएंगे, लेकिन, आज 15 मार्च को मधुबाला की बायोपिक पर बड़ा अपडेट आया है. महज 36 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चलीं 'अनारकली' फेम एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक और इसके मेकर्स की पूरी डिटेल सामने आ गई है. आइए जानते हैं आखिर कौन बना रहा है मधुबाला की बायोपिक और कब रिलीज होगी फिल्म.

क्या है मधुबाला की बायोपिक का टाइटल?

मधुबाला की बायोपिक को 'मधुबाला' के नाम से बनाया जा रहा है. सोनी पिक्चर्स कंपनी इस फिल्म को बनाने के लिए आगे आई है. मधुबाला बायोपिक को जस्मीत के रीन डायरेक्ट करेंगी. जस्मीत ने आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' को डायरेक्ट कर अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया था. वहीं, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने मधुबाला बायोपिक को बनाने के लिए ब्रीइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मधुबाला वेंचर्स से हाथ मिलाया है.

क्यों बनाई जा रही है मधुबाला की बायोपिक?

मधुबाला की बायोपिक दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई जा रही है. बता दें, मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था और 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में निधन हो गया था. मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण और मधुबाला वेंचर्स के मालिक अरविंद कुमार मालविया इस फिल्म के सह-निर्माता हैं.

कौनसी एक्ट्रेस करेगी मधुबाला का रोल ?

सोशल मीडिया पर यह गुडन्यूज आते ही सिनेप्रेमी मधुबाला के रूप में किस एक्ट्रेस को देखना चाहते हैं, यह बता रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान का नाम सामने आ रहा है.

मधुबाला के बारे में

मधुबाला का पूरा नाम मुमताज जहान बेगम देहलवी था. वहीं, ब्रिटिश के कब्जे वाली दिल्ली (1933) में पैदा हुई थीं. मधुबाला ने साल 1960 में सिंगर किशोर कुमार से शादी रचाई थी. वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट को उनके निधन की वजह बताया जाता है. मधुबाला ने 1942 से 1964 हिंदी सिनेमा में काम किया था. मधुबाला ने साल 1942 में फिल्म बसंत से बतौर चाइल्ड कलाकार डेब्यू किया था. 1942 से 1946 तक मधुबाला ने 6 फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. साल 1947 में मधुबाला को बतौर लीड एक्ट्रेस राज कपूर के साथ फिल्म नील कमल में देखा गया था. मधुबाला के निधन (1969) के बाद उनकी आखिरी फिल्म जलवा (1971) रिलीज हुई थी. इसमें वह सुनील दत्त के अपोजिट दिखी थीं.

मधुबाला की हिट फिल्में

शिरीन फरहाद (1956)

चलती का नाम गाड़ी (1958)

मुगल ए आजम (1960)

बरसात की रात (1960)

शराबी (1964)

ये भी पढ़ें : शॉर्ट में जानें दिलीप कुमार का फिल्मी सफर, इस फिल्म से उड़ी थी मधुबाला संग खबरें


Last Updated : Mar 15, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.