ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर खान बनीं यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर, बोलीं- ये मेरे लिए काफी इमोशनल... - Kareena Kapoor Khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 6:57 PM IST

Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान(इंस्टाग्राम)

Kareena Kpaoor Khan: करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए इसे अपने लिए खास पल बताया.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है. करीना साल 2014 से एक सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे इस बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं.

करीना बनीं नेशनल एंबेडसर

एक्ट्रेस को 4 मई को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनाया. उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'करीना ने लिखा, 'मेरे लिए एक इमोशनल दिन'. आगे उन्होंने कहा, 'मैं यूनिसेफ के भारत के नेशनल एंबेसडर बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं'. पिछले 10 वर्षों में यूनिसेफ के साथ काम करना वास्तव में बेहतरीन रहा. मुझे उस काम पर गर्व है. हमने बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने और सभी बच्चों के लिए समान भविष्य के लिए आवाज बनने की ओर काम किया.

एक्ट्रेस ने यूनिसेफ का किया धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, 'पूरी टीम को स्पेशल थैंक्स, जो देश भर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए अथक प्रयास कर रही है. मैं हर दिन प्रेरित होती हूं और हमारी पार्टनरशिप का इंतजार रही हूं'. 'मैं यूनिसेफ इंडिया को भी बधाई देना चाहती हूं और भारत में बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करने पर उनके 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहती हूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की पिछली रिलीज क्रू थी. जिसमें उन्होंने तब्बू और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर की थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया वहीं उनकी पाइपलाइन में रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' है जिसमें वे अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.