ETV Bharat / entertainment

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने 'हीरामंडी' की फेमस 'गजगामिनी वॉक' का बना दिया मजाक, वीडियो वायरल - Gajagamini Walk

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 9:35 AM IST

Heeramandi Gajagamini Walk : संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज हीरामंडी की फेमस और हिट गजगामिनी वॉक का देखे कैसे मिस्टर एंड मिसेज माही की राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ने कैसे मजाक बनाया है.

Janhvi Kapoor And Rajkummar Rao
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor - Instagram)

हैदराबाद : हीरामंडी द डायमंड बाजार की गजगामिनी वॉक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. भारत की सबसे महंगी सीरीज बताई जा रही हीरामंडी में अदिति राव हैदरी को गजगामिनी वॉक करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर इस पर रील बना रहे हैं और अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के स्टार राजकुमार और जाह्नवी कपूर पर अब इसका खुमार चढ़ गया है.

आपको बता दें, मिस्टर एंड मिसेज माही के स्टार राजकुमार और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कभी दिल्ली तो कभी राजस्थान इस फिल्म की यह लीड जोड़ी फैंस के बीच पहुंच रही हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मिस्टर एंड मिसेज माही के स्टार राजकुमार और जाह्नवी कपूर को अदिति राव हैदरी की गजगामिनी वॉक करते देखा जा रहा है.

दरअसल, सामने आया ये वीडियो जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के लिए की गई नेट प्रेक्टिस के दौरान का है, जिसमें जाह्नवी पूरी क्रिकेट किट से लदी और हाथ में बल्ला लिए दिख रही है और अब खुद इस वीडियो को जाह्नवी कपूर ने शेयर किया है. इस वीडियो में जाह्नवी और राजकुमार राव दोनों ही अदिति राव हैदरी की गजगामिनी वॉक में चलते दिख रहे हैं. राजकुमार राव ज्यादा फन करते दिख रहे हैं, जिसे देख जाह्नवी की हंसी छूट गई.

इस वीडियो को शेयर कर जाह्नवी कपूर ने लिखा है, हमारी अपनी गजगामिनी वॉक, क्रिकेट पैड्स की आदत होने में छोड़ा समय लगा, लेकिन मैं खुश हूं आपको एंटरटेन कर सकी मिस्टर माही'.

आपको बता दें मिस्टर एंड मिसेज माही आगामी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें :

'मिस्टर एंड मिसेज माही' का रोमांटिक ट्रैक 'अगर हो तुम' रिलीज, जयपुर में इश्क फरमाते दिखे राजकुमार-जाह्नवी - Mr And Mrs Mahi


WATCH : क्रिकेट बॉल हैंडबैग और स्टेडियम प्रिटेंड साड़ी, क्लीन बोल्ड कर देगा 'मिसेज माही' जाह्नवी कपूर का लुक - Mrs Mahi Janhvi Kapoor


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.