ETV Bharat / entertainment

IPL स्कैम पर बनने जा रही फिल्म, जानें कौन करेगा डायरेक्ट और क्या है ये पूरा मामला - IPL SCAM

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:29 AM IST

Director Jayprad Desai
Director Jayprad Desai

Movie on IPL Scam : इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल स्कैम पर अब फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में आईपीएल स्कैम की कड़ी खोली जाएंगी. पढ़ें फिल्म से जुड़ीं जानकारी.

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने फाइनल की ओर पहुंच रहा है. इस बार आईपीएल में बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटे और अविश्वनीय रिकॉर्ड कायम हुए. वहीं, आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर लोगों के बीच बड़ा क्रेज है और इस दौरान सट्टेबाजी के भी कई मामले देखने को मिलते हैं. आईपीएल 2024 के दौरान आईपीएल 2022 में हुए स्कैम पर फिल्म बनने जा रही है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'कौन प्रवीण तांबेट और 'मुखबीर' फेम डायरेक्टर जयप्रद देसाई आईपीएल स्कैम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म को जयप्रद देसाई खुद डायरेक्ट करेंगे. लेखक फरज अहसन की बुक 'फर्स्ट कॉपी' से फिल्म को एडप्ट किया है. फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं हुआ है. इस फिल्म का स्क्रीप्ले हुसैन दलाल और अब्बास दलाल कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के प्रोड्कशन का काम बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. बता दें, साल 2022 में एक बड़ा आईपीएल स्कैम हुआ था, जिसमें कुछ गांववालों ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट कराकर रशियन लोगों को आईपीएल के नाम पर मोटा चूना लगाया था.

अब आईपीएल के इस स्कैम की पूरी कहानी इस फिल्म में देखने को मिलेगी. हालांकि, मेकर्स की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, यह कहानी गुजरात के लोगों की जिन्होंने यह स्कैम किया था. फिल्म का टाइटल क्या होगा और फिल्म कब रिलीज होगी इस पर दर्शकों को जानकारी का इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें :

भरे मैदान में फैन में चूमा शाहरुख खान का हाथ, 'किंग खान' ने किया ऐसा रिएक्ट, देखें - Shah Rukh Khan


WATCH: KKR का डबल सेलिब्रेशन, जीत के बाद SRK ने मनाया आंंद्रे रसेल का बर्थडे, अबराम ने क्रिकेटर को लगाया केक - Andre Russell Birthday Celebration

Last Updated :Apr 30, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.