ETV Bharat / entertainment

भोजपुरी फिल्म 'कलंकिनी' से इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे करण उपाध्याय, एक्ट्रेस मेघाश्री के साथ नजर आएगी जोड़ी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 1:28 PM IST

Bhojpuri Film Kalankini: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नए सितारे की एंट्री होने जा रही है. एक्टर करण उपाध्याय अपनी पहली फिल्म में एकट्रेस मेघाश्री के साथ काम करते नजर आएंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: इंडस्ट्री में नए प्रतिभाओं का आगमन समय-समय पर होता रहता है. इसमें एक नाम एक्टर करण उपाध्याय का जुड़ गया है. जो राज घराना फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'कलंकिनी' में नजर आएंगे. नाम से ही जाहिर होता है कि "कलंकिनी" पारिवारिक फिल्म है, जिसका निर्माण बिग स्केल पर हुआ है. इस फिल्म को लेकर करण उपाध्याय भी एक्साइटेड हैं. करण ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट दिया है और नर्वसनेस का भी सामना करना पड़ा लेकिन को-एक्टर्स के सपोर्ट से उन्होंने इस फिल्म को आसानी से पूरा कर लिया है.

भोजपुरी एक्टर का डेब्यू
भोजपुरी एक्टर का डेब्यू

फिल्म की स्टोरी और डायलॉग्स है दमदार: उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी ऐसी है कि जिससे हर कोई भी जुड़ सकेगा. वो जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें लग रहा था कि वह अपनी ही कहानी को जी रहे हैं. फिल्म की स्टोरी और इसके डायलॉग्स सीधे सेंटीमेंट पर असर करते हैं. फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक है जो कहानी के साथ न्याय करते नजर आएंगे. इस फिल्म में एक से एक कलाकार है जिनके साथ काम करके उन्हें काफी सीखने को मिला रहा है.

भोजपुरी फिल्म कलंकिनी
भोजपुरी फिल्म कलंकिनी

क्या है स्टोरी लाइन?: फिल्म कलंकिनी एक ऐसी औरतों पर बनी है. जिसे गांव के लोग दुर्व्यवहार करते हैं. एक औरत की दुख और पीरा को एक औरत ही समझ सकती है लेकिन गांव की औरत ही कलंक लगाकर औरत को घर से बाहर निकलवती है. एक गांव और गांव की औरत किस तरह से समाज की मार को झेलती है और फिर अपने आप को कैसे निखरती है, इस पर पूरे फिल्म की कहानी आधारित है.

भोजपुरी फिल्म कलंकिनी
भोजपुरी फिल्म कलंकिनी

करण के साथ नजर आएंगी मेघाश्री: बता दें कि फिल्म 'कलंकिनी' में करण उपाध्याय के साथ मेघाश्री, समर्थ चतुर्वेदी, प्रेम दुबे, ओपी कश्यप, मनीष आनन्द, सिद्धांत पूनम सिंह, परी सिंघानिया, अंजली भारती, ऐश्वर्या ने मुख्य भूमिका अदा किया है. संगीत पप्पू शाहाबादी का है, जबकि लेखक ओ पी कश्यप और प्रवीण चन्द्र हैं. इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं, जबकि निर्देशक नीरज रणधीर हैं.

पढ़ें : रानी चटर्जी और श्वेता सिंह के साथ रोमांस करेंगे राहुल सिंह राजपूत, फिल्म 'गांव वाली शहर वाली' में दिखेंगे साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.