ETV Bharat / state

रानी चटर्जी और श्वेता सिंह के साथ रोमांस करेंगे राहुल सिंह राजपूत, फिल्म 'गांव वाली शहर वाली' में दिखेंगे साथ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 2:18 PM IST

Film Gaon Wali Shehar Wali: भोजपुरी इंडस्ट्री एक बाद एक धामकेदार फिल्में लेकर आ रही है, इसी कड़ी में फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी, श्वेता सिंह राजपूत और एक्टर राहुल सिंह राजपूत स्टारर फिल्म गांव वाली शहर वाली जल्द ही रिलीज होने वाली है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी और श्वेता सिंह राजपूत के साथ इन दिनों राहुल सिंह राजपूत के रोमांस के चर्चे सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल राहुल सिंह राजपूत की 'फिल्म गांव वाली शहर वाली' आ रही है. जिसमें रानी चटर्जी और श्वेता सिंह राजपूत अहम रोल में हैं. इस फिल्म में राहुल इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ इश्क लड़ा रहे हैं, जो बेहद अलग होने वाला है.

फिल्म में रोमांस करेंगे राहुल सिंह राजपूत
फिल्म में रोमांस करेंगे राहुल सिंह राजपूत

फिल्म से याद आएगा गोविंदा का दौर: इस फिल्म का निर्माण मां दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन और आर एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. जिसके निर्माता प्रमोद कुमार सिंह सह निर्माता विनोद सिंह और निर्देशक रवि सिन्हा हैं. इस फिल्म को लेकर रानी चटर्जी ने कहा कि 'गांव वाली शहर वाली' एक महत्वपूर्ण फिल्म है और यह दर्शकों को गोविंदा के जमाने का फील देगी. इस फिल्म में उनकी भूमिका इतनी मजेदार होने वाली है कि दर्शक इसे देख कर खूब एंटरटेन होंगे.

जल्द रिलीज होगी फिल्म गांव वाली शहर वाली
जल्द रिलीज होगी फिल्म गांव वाली शहर वाली
दो और फिल्मों में नजर आएंगे रानी और राहुल: फिल्म में बाकी कलाकारों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है और इसे लोग मजे के साथ देख पाएंगे. फिल्म की कास्ट भी बेजोड़ है. उन्होंने कहा कि राहुल सिंह राजपूत के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा है. इसके अलावा वो दोनों दो और फिल्मों में साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि गांव वाली शहर वाली फिल्म गोविंदा के जमाने का फिल्म घरवाली बाहरवाली जैसी कहानी है. आज के जमाने में एक तरफ गांव और एक तरफ शहर की भूमिका में दोनों हीरोइन नजर आएंगी.

रानी चटर्जी के साथ काम करने का था सपना: राहुल सिंह राजपूत ने फिल्म 'गांव वाली शहर वाली' में रानी चटर्जी और श्वेता सिंह के साथ रोमांचक केमेस्ट्री के होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि "रानी चटर्जी के साथ काम करना हर किसी नए कलाकार का सपना होता है. मैं इससे बेहद खुश हूं और उनके साथ स्क्रीन रोमांस करना भी मेरे लिए खास था. मां दुर्गा फिल्म्स प्रोडक्शन और आर एस एंटरटेनमेंट के बैनर से 'गांव वाली शहर वाली' के अलावा दो और बड़ी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है."

इन तीन फिल्मों से भी करेंगे एंटरटेन: दो और बड़ी फिल्मों में एक काजल राघवानी, श्वेता सिंह राजपूत और राहुल सिंह राजपूत स्टारर है. इस फिल्म का नाम 'मैं राधा अपने किशन की' है, जबकि तीसरी फिल्म 'सिंदूर तोहरे नाम के' है. जिसमें श्वेता सिंह राजपूत और राहुल सिंह राजपूत के साथ अयाज खान, माया यादव, अनूप अरोड़ा, राहुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में है. ये तीनों फिल्में बड़े लेवल से बन रही है और बजट के मामले में भी ये फिल्में खास होने वाली हैं. तीनों फिल्में कंटेंट के मामले में एक से बढ़कर एक हैं.

पढ़ें-New Bhojpuri Song: राकेश मिश्रा का सॉन्ग 'नचनिया के प्यार में' रिलीज, दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है म्यूजिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.