ETV Bharat / entertainment

फिल्म 'क्रैक' की स्टारकास्ट पहुंची जयपुर, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल ने शेयर किए अपने अनुभव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 11:32 PM IST

Vidyut Jamwal and Arjun Rampal
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल

अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' की स्टारकास्ट शनिवार को जयपुर पहुंची. इस दौरान अभिनेता अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए.

विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल ने शेयर किए 'क्रैक' से जुड़े अनुभव

जयपुर. एक्शन थ्रिलर फिल्म 'क्रैक' की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची. फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा भी' एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है. क्रैक में एक्टर विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल ने अहम रोल अदा किए हैं. फिल्म क्रैक 23 फरवरी को सिनेमाघर में बड़े पर्दे पर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अर्जुन रामपाल नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. अभिनेत्री नोरा फतेही लीड रोल में है. विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान फिल्म की कहानी और अपने अनुभव साझा किए.

विद्युत जामवाल ने बताया कि फिल्म की कहानी एक लड़के की है, जो मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में बड़ा हुआ है. किस तरह से वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कॉलेज जाता है, चलती हुई ट्रेन में चढ़ जाता है, चलती हुई बस में चढ़ जाता है, फुर्ती से रोड क्रॉस कर लेता है, एक नेचुरल एथलीट है, उसे इंटरनेशनल कंपटीशन के लिए एक मौका मिलता है, जहां किस तरह के पागल लोग होते हैं. अजीब-अजीब तरह के स्टंट करते हैं. अपनी जान जोखिम ने लगाकर स्पोर्ट्स खेलते हैं. जिसका ओनर अर्जुन रामपाल है. दुनिया के बहुत सारे क्रैक लोगों के साथ एक हिंदुस्तानी को किस तरह मौका मिलता है, इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है. इस बीच में एक कहानी भी है, जिसमें एक भाई का अधूरा सपना है. जिसे हर इंसान पूरा करना चाहता है. अगर बड़ा भाई सपना पूरा नहीं कर पाए, तो अक्सर छोटा भाई कोशिश करता है. इसमें छोटे भाई की बड़े भाई के सपने पूरे करने की कहानी है.

पढ़ें: 'क्रैक' में विद्युत जामवाल के साथ नजर आएंगे 8 अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स, यहां देखें नाम

स्टंट करने के लिए तैयारी होनी चाहिए: विद्युत जामवाल ने फिल्मों को देखकर स्टंट करने वाले युवाओं के लिए कहा कि कुछ मुश्किल करने की कोशिश करेंगे, तो इंजरी जरूर होगी. पानी में जाओगे, तो गीले होंगे. उसके लिए तैयारी होनी चाहिए. चोट लग जाए, तो उसे प्रॉपर तरीके से हील कीजिए. उसके बाद वापस कोशिश जरूर कीजिए. उन्होंने कहा कि अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म में बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. अर्जुन रामपाल ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. शुरू से फिट रहे हैं. अर्जुन रामपाल सीनियर हैं. एक बार वक्त आ गया था कि क्या कर पाएंगे? सीनियर कई चीज नहीं करना चाहते हैं. लेकिन फिल्म में मुझे आगे एज प्रोड्यूसर इन सब का सामना नहीं करना पड़ा. इस तरह का एक्टर और स्पोर्ट्स पर्सन मिलता है, तो क्रैक बन जाती है.

मेरे फिल्मी स्टंट घर पर किए जा सकते हैं: विद्युत जामवाल ने कहा कि अगर लोगों का कुछ करने का मन करता है, तो उन्हें कोशिश जरूर करनी चाहिए. मैं बहुत समय से वीडियो गेम खेल रहा हूं. मुझे लगता था कि जो स्टंट मैं अपनी फिल्मों में करता हूं, वह अपने घर में बैठकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. एक्टर विद्युत ने अपना एक गेम लॉन्च किया है, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि गेम का नाम है 'क्रैक द रन'. उस गेम को फ्री ऑफ कॉस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और मेरे स्टंट आप कर सकते हैं. विद्युत ने बताया कि फिल्म गेम्स पर आधारित है, जहां स्पोर्ट्स के कंपटीशन होते हैं. जिसमें अर्जुन रामपाल सोचते हैं कि किस तरह से हर स्पोर्ट की घटनाएं बढ़ाई जाएं. जहां मैं और नोरा फतेही एक साथ एज पार्टनर्स रेस करते हैं. अर्जुन को लगता है कि यह सिर्फ रेस नहीं इनके पीछे वुल्स, कुत्ते भगवाने चाहिए, जिसे समस्याएं बड़ी हो जाएं.

पढ़ें: एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा 'क्रैक' का स्टंटफुल ट्रेलर रिलीज, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के बीच छिड़ी जिंदगी की जंग

फिल्म में कई दिग्गज एथलीट लेकर आए: विद्युत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कई यादगार मेमोरीज रही है. फिल्म में कई दिग्गज एथलीट लेकर आए थे, हमने एक्टर्स को कास्ट नहीं किया. हम दुनिया के हर कोने से पागल लोगों को लेकर आए. फिल्म देखेंगे, तो आपको दिखेगा कि मैं और अर्जुन नहीं जो बाकी लोग भी हैं, जो बहुत चमत्कारी हैं. साथ ही अभिनेता ने कहा कि हमेशा स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ें. जितना हो सके सीढ़ियों से चढ़ें, ना की लिफ्ट से. उसके बाद आपको सफलता मिलती जाएगी. इस फिल्म के लिए सात इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स एकजुट हुए हैं.

विद्युत जामवाल ने कहा कि यह मुंबई की झुग्गियों में होने वाले एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स और जज्बे की कहानी है. उन्होंने कहा कि वो एक ट्रेंड कलारिपट्टू मार्शल आर्टिस्ट हैं और पेशे से एक एक्शन स्टंटमैन भी हैं. मुझे स्टंट करने की प्रेरणा आसपास के लोगों से मिलती है. जो ट्रेन में ठस कर खड़े या छत पर बैठे होते हैं. चार लोगों की फैमिली जब एक ही बाइक सवार होती है. बस पकड़ने के लिए लोग बेतहाशा दौड़ते चले जाते हैं. ये सब वो करते हैं बिना किसी ट्रेनिंग और बिना किसी हार्नेस के. ऐसे ही डेयरडेविल्स को क्रैक कहा जाता है. ऐसे हो लोगों को मैं अपनी फिल्म और सॉन्ग डेडिकेट करता हूं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में एमी जैक्शन एक ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी, जिसका मुख्य मकसद घातक गेम 'मैदान' को रोकना है. गेम मास्टर अर्जुन रामपाल हैं, जिन्होंने गेम के लिए नियम निर्धारित किया है जो है 'जीतेगा तो जिएगा.'

पढ़ें: 'क्रैक' का फर्स्ट ट्रैक 'दिल झूम..' आउट, विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की कैमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

टैगलाइन है 'जो जीतेगा, वह जिएगा': अर्जुन रामपाल ने बताया कि फिल्म में मेरा किरदार देव का है, जिनकी एक फिलॉसफी है. वह एडमिनिस्ट्रेशन और दुनिया के रूल्स में ज्यादा मायने नहीं रखता है. उसे लगता है कि स्पोर्ट्स का यह जोनर अलग किस्म का है. जैसे रेसेस खेलेंगे, जिसकी टैगलाइन है 'जो जीतेगा, वह जिएगा'. ऐसे जो लोग पार्टिसिपेट करते हैं, उनके लिए वह चाहता है कि फ्रीडम होना चाहिए.

मार्शल आर्ट में विद्युत जामवाल टॉप फाइव में आते हैं: अर्जुन रामपाल ने बताया कि विद्युत जामवाल से बहुत कुछ सीखने को मिला है. मैं यह नहीं जानता था कि विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट में टॉप फाइव में हैं. यह मार्शल आर्ट ब्रूस ली, जेट ली अन्य बड़े-बड़े नाम के साथ तुलना करते हैं. एक फॉर्म होता है, जो ईयरली सबमिट करना पड़ता है. उसके ऊपर उनका रैंकिंग मिलती है. मुझे नहीं पता था कि मार्शल आर्ट में विद्युत जामवाल टॉप फाइव में आते हैं. फिल्म को लेकर विद्युत का नजरिया था कि स्पोर्ट्स को लेकर आना और एक्शन एक जीनियस आइडिया था. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन एथलीट को इकट्ठे किए. उनके भी करतूत फिल्म में देखने को मिलेंगे.

23 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म: अर्जुन रामपाल ने कहा कि फिल्म में विद्युत से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इज्जत और दोस्ती भी बढ़ी है. मैं चाहता हूं कि सभी फिल्म को बहुत सारा प्यार दें. जिस तरीके से फिल्म बनाई है, यह आसान काम नहीं है. अर्जुन रामपाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि 23 फरवरी को फिल्म रिलीज हो रही है. सभी फिल्म को देखें बहुत अच्छी लगेगी.

फिल्म 'क्रेक-जीतेगा तो जिएगा भी' एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जो आदित्य दत्त द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है और 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के बैनर पर विद्युत जामवाल की ओर से निर्मित है. इस फिल्म में एमी जैक्सन, नोरा फतेही के साथ अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. यह एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी है, जो मुंबई के स्लम एरिया से निकलकर खेलों की दुनिया में पहुंचता है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ साथ खतरनाक स्टंट भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.