ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में जलवा दिखाएंगे ये इंडियन सोशल मीडिया स्टार, RJ से Chef तक के नाम शामिल - Cannes Film Festival 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 11:46 AM IST

Updated : May 14, 2024, 11:57 AM IST

Indian Influencers at Cannes Film Festival 2024 : कान्स फिल्म फेस्टिवल में ये इंडियन सोशल मीडिया स्टार नजर आने वाले हैं.

Cannes Film Festival 2024
कान्स 2024 (IMAGE - AP)

हैदराबाद : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की महफिल आज 14 मई को हो चुकी है और अब सितारों से सजे इस मेले से खूबसूरत तस्वीरों का इंतजार है और साथ ही भारत की ओर से गईं फिल्मों की जीतने की भी उम्मीद है. इंडियन सेलेब्स ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी, शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी इस इवेंट में शिकरत करने जा रहे हैं. अब कान्स में सोशल मीडिया इंडियन इंफ्लूएंसर की भी एंट्री होने लगी है. आइए जानते हैं भारत से कौन-कौन सोशल मीडिया स्टार कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आरजे करिश्मा, ईस्ट दिल्ली की फैशन गर्ल नैंसी त्यागी, यूट्यबूर निहारिका और अंकुश बहुगुणा, शेफ संजोय्त कीर, शहजान खान, आस्था शाह, विराज गहलानी और शरण हेगड़े कई सोशल मीडिया स्टार कान्स फिल्म फेस्टिवल जा रहे हैं.

कान्स का लाइव प्रसारण?

कान्स फिल्म फेस्टिवल की ऑफिशियस वेबसाइट के मुताबिक, इस इवेंट का प्रसारण फ्रांस के टीवी चैनल पर सिर्फ फ्रांस में ही होगा, लेकिन आप इसे कान्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

भारत में कब होगा प्रसारित?

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2014 आज 14 से शुरू होकर 12 दिनों तक यानि 25 मई तक चलेगा और 13 मई से 14 मई के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक आयोजन होगा. वहीं, 15 मई से 15 मई तक सभी आयोजन दोपहर 12.30 बजे से रात 9.30 बजे (भारत में) तक होगा.

ये भी पढे़ं :

कब-कहां देखें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024, भारत के लिए इस बार कैसे है बेहद खास, यहां जानें - Cannes Film Festival 2024


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा इस साउथ हसीना का डेब्यू, जानें किस एक्टर को कर रहीं डेट - Sobhita Dhulipala Cannes


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में कियारा आडवाणी की एंट्री, ये अहम रोल अदा करेंगी एक्ट्रेस - Cannes Film Festival 2024


Last Updated : May 14, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.