ETV Bharat / entertainment

क्या सच में पति भूषण कुमार से तलाक ले रहीं दिव्या खोसला कुमार?, टी-सीरीज के मालिक की ओर से आया बयान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 12:32 PM IST

Bhushan Kumar and Divya Khosla Kumar divorce rumours : भूषण कुमार और उनकी स्टार वाइफ दिव्या खोसला कुमार के तलाक की तलाक की खबरों पर बड़ा अपडेट आया है. जानिए क्या वाकई में इस पावर कपल के रिश्ते में दरार आ गई है.

पति भूषण कुमार
पति भूषण कुमार

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी और म्यूजिक की दुनिया की सरताज टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनकी स्टार वाइफ दिव्या खोसला कुमार के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है. यह चर्चा उस वक्त तेज होने लगी, जब अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने अपने नाम से 'कुमार' सरनेम हटा लिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगी हैं कि भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार के रिश्ते में दरार आ गई है और अब वह अलग होने जा रहे हैं. भूषण कुमार और दिव्या की तेजी से फैलती तलाक की खबरों पर अब उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया है. टी-सीरीज के प्रवक्ता ने आखिर दिव्या और भूषण के रिश्ते की सच्चाई बता दी है.

क्या बोले टी-सीरीज के प्रवक्ता?

भूषण कुमार और दिव्या की तेजी से फैलती तलाक की खबरों पर कपल ने अपनी कंपनी टी-सीरीज के प्रवक्त से एक बयान जारी करवाया है, जिसमें कहा गया है, दिव्या की मर्जी है कि वह अपना सरनेम हटा सकती हैं, यह एक एस्ट्रोलॉजिकल फैक्ट के चलते किया गया है, यह उनका निजी फैसला है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए, सरनेम में एस जोड़ना एक एस्ट्रोलॉजी फैक्ट के चलते किया है'.

बता दें, दिव्या और भूषण कुमार की शादी साल 2005 में हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. बता दें, साल 2004 में दिव्या ने तेलुगू फिल्म लव टुडे और हिंदी फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, साल 2005 में शादी करने के बाद 11 साल बाद फिल्म 'सनम रे' से फिल्मों में वापसी की थी. इसके बाद वब बुलबुल, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 (2023) में नजर आईं.

वहीं, साल 2014 में दिव्या ने पहली फिल्म यारियां डायरेक्ट की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में फिल्म सनम रे भी डायरेक्ट की थी. बतौर प्रोड्यूसर दिव्या फिल्म रॉय, खानदानी सफाखाना, बटला हाउस, मरजावां, स्ट्रीट डांसर 3डी, लूडो, इंदू की जवानी, सरदार का ग्रैंडसन और यारियां 2 में पैसा लगा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : Yaarian 2: पंजाबी वाइब्स और एनर्जी से भरपूर है न्यू सॉन्ग 'सौरे घर', सुनते ही थिरकने लगेंगे आपके भी पैर

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी और म्यूजिक की दुनिया की सरताज टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनकी स्टार वाइफ दिव्या खोसला कुमार के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है. यह चर्चा उस वक्त तेज होने लगी, जब अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने अपने नाम से 'कुमार' सरनेम हटा लिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगी हैं कि भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार के रिश्ते में दरार आ गई है और अब वह अलग होने जा रहे हैं. भूषण कुमार और दिव्या की तेजी से फैलती तलाक की खबरों पर अब उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया है. टी-सीरीज के प्रवक्ता ने आखिर दिव्या और भूषण के रिश्ते की सच्चाई बता दी है.

क्या बोले टी-सीरीज के प्रवक्ता?

भूषण कुमार और दिव्या की तेजी से फैलती तलाक की खबरों पर कपल ने अपनी कंपनी टी-सीरीज के प्रवक्त से एक बयान जारी करवाया है, जिसमें कहा गया है, दिव्या की मर्जी है कि वह अपना सरनेम हटा सकती हैं, यह एक एस्ट्रोलॉजिकल फैक्ट के चलते किया गया है, यह उनका निजी फैसला है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए, सरनेम में एस जोड़ना एक एस्ट्रोलॉजी फैक्ट के चलते किया है'.

बता दें, दिव्या और भूषण कुमार की शादी साल 2005 में हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. बता दें, साल 2004 में दिव्या ने तेलुगू फिल्म लव टुडे और हिंदी फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, साल 2005 में शादी करने के बाद 11 साल बाद फिल्म 'सनम रे' से फिल्मों में वापसी की थी. इसके बाद वब बुलबुल, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 (2023) में नजर आईं.

वहीं, साल 2014 में दिव्या ने पहली फिल्म यारियां डायरेक्ट की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में फिल्म सनम रे भी डायरेक्ट की थी. बतौर प्रोड्यूसर दिव्या फिल्म रॉय, खानदानी सफाखाना, बटला हाउस, मरजावां, स्ट्रीट डांसर 3डी, लूडो, इंदू की जवानी, सरदार का ग्रैंडसन और यारियां 2 में पैसा लगा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : Yaarian 2: पंजाबी वाइब्स और एनर्जी से भरपूर है न्यू सॉन्ग 'सौरे घर', सुनते ही थिरकने लगेंगे आपके भी पैर
Last Updated : Feb 22, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.