ETV Bharat / entertainment

'पढ़ लिख के बबुनी कलेक्टर होइहैं हो', अक्षरा सिंह का सोहर गीत रिलीज, संस्कारी बहु बनी भोजपुरी क्वीन - Akshara Singh Song

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 5:25 PM IST

अक्षरा सिंह का सोहर गीत रिलीज
अक्षरा सिंह का सोहर गीत रिलीज

Bhojpuri Sohar: भोजपुरी अभिनेत्री सह गायिका अक्षरा सिंह का सोहर गीत रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में बेटी को प्रधानता दी गई है. इस गाने में अक्षरा सिंह एक संस्कारी बहु करे किरदार में दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म 'अक्षरा' का जब कोई गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हो रहा है तो वह हर किसी के दिल को छू लेता है. इसी कड़ी में इस फ़िल्म का सोहर गीत 'पढ़ लिख के बबुनी' रिलीज किया गया है. अक्षरा सिंह सोहर गीत में संस्कारी बहु बनी हुई है. बेटी पैदा होने पर हर्षोल्लास के साथ खूब खुशियां मनाई जा रही है. जिस तरह से बेटा पैदा होने पर लोग जश्न मनाते हैं वैसे ही इस घर में बेटी के जन्म लेने पर सब खुश होकर नाच गा रहे हैं.

संस्कारी बहु दिखी अक्षराः इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस गाने में भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह संस्कारी बहु के रूप में नजर आ रही हैं. इस गाने को सिंगर अल्का झा, विकास सोनकर ने गाया है. इसके गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी और संगीतकार ओम झा हैं.

गाना में झूम रहीं है महिलाएंः इस गाने में अक्षरा सिंह जे नीलम सहित गांव की तमाम महिलाओं को नाचते झूमते और गाते हुए दिखाया गया है. सब लोग खूब इंज्वाय कर रही हैं. गाने के बोल बहुत ही प्यारा है. महिलाएं पालने में खेल रही बच्ची को दुलारते हुए गाती हैं 'पढ़ लिख के बबुनी हमर डक्टर होइहैं, स्कूली के मस्टर होइहैं हो, आईएस आईपीएस के कके तैयारिया ई जिला के कलेक्टर होइहैं हो.'

कुलदीप श्रीवास्तव फिल्म के प्रोड्यूसरः गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म 'अक्षरा' के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशक देव पांडेय हैं.लेखक राकेश त्रिपाठी है. इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू काम कर रहे हैं.

ओम झा संगीतकारः फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव 'कवि जी', सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं. इसके अलावा फिल्म में बीना पांडेय, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हिया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ेंः Defender में आग लगा रही अक्षरा सिंह, हरियाणवी गाने में मनकीरत औलख संग उड़ा दिया गर्दा - Akshara Singh Haryanvi Song

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.