ETV Bharat / entertainment

WATCH : अक्षय कुमार ने लिया टाइगर श्रॉफ से बदला, लोटपोट कर देगा 'बड़े मियां छोटे मियां' का ये वीडियो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 1:04 PM IST

Akshay Kumar and Tiger Shroff Video : अक्षय कुमार ने आखिरकार टाइगर श्रॉफ से अपनी हार का बदला ले ही लिया. 'बडे़ मियां छोटे मियां' की जोड़ी का सामने आया ये वीडियो किसी के भी पेट में हंसा-हंसाकर दर्द कर सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : बॉलीवुड के दो एक्शन एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस ईद बॉक्स ऑफिस पर अपने फैंस के लिए 'बडे़ मियां छोटे मियां' का एक्शन डोज ला रहे हैं. फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज होगी. इससे पहले 'बडे़ मियां छोटे मियां' स्टार्स फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. अक्षय और टाइगर दिल्ली से लखनऊ अपनी फिल्म का प्रचार कर चुके हैं और इस बीच ये दोनों इतनी मस्ती कर रहे हैं कि फैंस को खूब मजा आ रहा है. अब 'बडे़ मियां छोटे मियां' की इस एक्शन जोड़ी का एक और मजेदार वीडियो सामने आया है.

अक्षय कुमार का पूरा हुआ बदला

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले अक्षय कुमार एक्टर टाइगर श्रॉफ की गोद में उछलकर बैठते हैं और फिर जब गोद में टाइगर की बैठने की बारी आती है तो अक्षय कुमार हट जाते हैं. इस तरह अक्षय कुमार ने टाइगर से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. बता दें, पहले अक्षय और टाइगर ने स्विमिंग कॉम्पिटिशन किया था, जिसमें टाइगर ने चीटिंग कर जीत हासिल की थी.

कब रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की फिल्म भारत और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म आगामी 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : आईपीएल 2024 में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, अक्षय कुमार, 'छोटे मियां' संग मचाएंगे टूर्नामेंट में धमाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.