ETV Bharat / entertainment

होली के रंग में रंगी भोजपुरी क्वीन Akshara Singh, सॉन्ग 'फलनवा के बेटा' में दिखा जबरदस्त स्वैग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 1:36 PM IST

Bhojpuri Holi Song 2024: होली के त्योहार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जौसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं लोगों में उत्साह चरम पर है. इसे लेकर भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह का गाना 'फलनवा के बेटा' रिलीज किया गया है. सॉन्ग के रिलीज होने के बाद इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यहां देखें गाने का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी की खूबसूरत सिंगर व एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भी होली गीत आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर से वह बड़े ही स्वैग से नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह के होली गीत का टाइटल है 'फलनवा के बेटा' जिसे उन्होंने अपने ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. अक्षरा के फैंस को होली के अवसर पर उनके गानों का बेसब्री से इंतजार था जो इस गाने के साथ अब खत्म हो गया है.

होली स्पेशल अक्षरा का सॉन्ग
होली स्पेशल अक्षरा का सॉन्ग

क्रॉप टॉप में दिखा अक्षरा का स्वैग: एक बार फिर से अक्षरा अपने धमाकेदार अंदाज में कहर ढा रही है. इस गाने के जरिए अक्षरा ने अपने फैंस को होली के संगीत से सराबोर किया है. गाना बेहतरीन है और इसकी प्रस्तुति भी अक्षरा सिंह के स्टाइल में हुई है जो उनके फैंस को पसंद आ ही रहे हैं. सॉन्ग में अक्षरा ने व्हाइट जींस के साथ क्रॉप टॉप और उसके ऊपर लॉन्ग श्रग पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

क्रॉप टॉप अक्षरा ने ढाया कहर
क्रॉप टॉप अक्षरा ने ढाया कहर

आने वाले दिनों में अक्षरा करेंगी और धमाल: वहीं इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और अपनों के साथ होली खेलने का मजा ही कुछ और होता है. ऐसे में जब अपने ही होली में ना आए तो एक शिकायत सी होती है, जो इस गाने का थीम है. मैंने उसे अपने गाने में पिरोया है और आपके समक्ष प्रस्तुत किया है. अक्षरा सिंह ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में और भी गाने वो लेकर आने वाली हैं. अक्षरा के गाने होली में ना हो ऐसा हो नहीं सकता. इसलिए तैयार हो जाइए उनके गानों के साथ अपनी होली को यादगार बनाने के लिए.

अपने किसी खास के नहीं आने से नाराज हुई अक्षरा
अपने किसी खास के नहीं आने से नाराज हुई अक्षरा

दर्शकों को पसंद आया अक्षरा का स्वैग: बता दें कि अक्षरा सिंह को दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने का हुनर पता है. इसलिए वह समय-समय पर उनके मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर आती रहती हैं. ऐसे में इस होली उनका गाना 'फलनवा के बेटा' भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसके गीतकार छोटू यादव और संगीतकार छोटू रावत हैं. कंपोजीशन धनंजय सिंह कान्हा का है और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

अक्षरा की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस
अक्षरा की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस

पढ़ें-राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अक्षरा सिंह ने कहा 'राम सबके हैं', नया गाना रिलीज होने के साथ हुआ वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.