ETV Bharat / entertainment

क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'?, एक्टर ने बताया पूरा प्लान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 28, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 12:40 PM IST

Sitaare Zameen Par on Christmas 2024 : आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट पर बड़ा खुलासा किया है.

आमिर खान
आमिर खान

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिलहाल के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया है, लेकिन वे बतौर प्रोड्यूसर अभी भी एक्टिव हैं. आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. आमिर एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर भी चर्चा मे हैं और बीते साल फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी. अब आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' से चर्चा में हैं. बीती 27 फरवरी की रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. इस दौरान आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर बड़ा अपडेट दिया है.

आमिर खान ने कहा है, बतौर लीड एक्टर मेरी अगली फिल्म सितारे जमीन पर को हम इस साल रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे हम क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे, यह एक एंटनटेनिंग फिल्म है, मुझे इसकी कहानी बहुत पसंद है, फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है'.

एक्टर ने आगे कहा, लेकिन इसके अलावा, आप मुझे बतौर एक्टर नहीं बल्कि मैं कुछ चीजें कर रहा हैं, जो आप भी देखेंगे, देखते हैं दर्शकों का कैसा रिएक्शन आता है, मैं फिल्म अति सुंदर में भी कैमियो कर रहा हूं, यह फिल्म कुछ महीनों में रिलीज होगी.

सितारे जमीन पर में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में होंगी. यह पहली बार होगा जब आमिर खान और जेनेलिया एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनेलिया आमिर की लवर का रोल प्ले कर सकती हैं. और दिव्यांग लोगों की एक टीम को ट्रेनिंग देने के लिए हीरो का साथ देंगी. आमिर और जेनेलिया ने पहले 'जाने तू या जाने ना' में एक साथ काम किया है.

'जाने तू या जाने ना' को आमिर ने प्रोड्यूस किया था, जेनेलिया भी इस किरदार को निभाने और पहली बार आमिर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. स्क्रिप्ट और किरदारों की मांग को देखते हुए यह एक आदर्श कास्टिंग है'.

ये भी पढ़ें : आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म के सेट से सुपरमैन हेयरस्टाइल लुक में तस्वीरें वायरल, साथ में दिखीं ये साउथ हसीना


Last Updated : Feb 28, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.