ETV Bharat / education-and-career

खुशखबरी! UKSSSC ने निकाला 370 पदों की भर्ती का विज्ञापन, एलटी की मेरिट लिस्ट भी की जारी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 4:38 PM IST

Etv Bharat
UKSSSC ने निकाला 370 पदों की भर्ती का विज्ञापन

UKSSSC News, government job in uttarakhand, LT merit list released अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी पद के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 370 पदों की भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया गया है

देहरादून: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न भर्तियों से जुड़ा नया अपडेट जारी किया है. इस कड़ी में सहायक अध्यापक पद के लिए संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की गई है. प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अनुदेशक संवर्ग के लिए 370 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है.

प्रदेश में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर हुई भर्ती के लिए संशोधित मेरिट सूची जारी हुई है. आयोग ने 59 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है जिन्हें अब अपने अभिलेख सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा. आयोग द्वारा अभिलेख सत्यापन करने के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. आयोग की तरफ से अभिलेख सत्यापन के लिए तीन दिन तय किए गए हैं. जिसमें 21, 22, और 23 फरवरी को अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में अपने दस्तावेजों को सत्यापित करवा सकते हैं.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 370 पदों की भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया गया है. इसके लिए अब आयोग आगे की प्रक्रिया को शुरू करने जा रहा है. आयोग में 25 फरवरी से 16 मार्च तक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अनुदेशक स्वयंवर के रिक्त पदों पर भारती को खोला गया है. इसमें विभिन्न अहर्ताओं को पूरा करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती में एंप्लॉयबिलिटी स्किल के 24 पद, अनुदेशक फिटर के 70, अनुदेशक विद्युतकार के 75 और अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स के 40 पदों के साथ ही वेंडर के 28 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके अलावा भी आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर इस भर्ती को किया जाना है.

पढे़ं-UKSSSC ने खोला नौकरियों का पिटारा, इन पदों पर भर्ती के लिए जारी की विज्ञप्ति

पढ़ें- काम की खबर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, पढ़िए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.