ETV Bharat / education-and-career

परीक्षा पे चर्चा के जरिए पीएम मोदी ने युवाओं को दिए तनावमुक्त होने के ये टिप्स, रामगढ़ की शिक्षिका ने पीएम से पूछे सवाल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 5:08 PM IST

Ramgarh teacher asked questions during Pariksha Pe Charcha. परीक्षा पे चर्चा के जरिए पीएम मोदी ने युवाओं को तनावमुक्त होने के ये टिप्स दिए. कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ की शिक्षिका ने भी पीएम मोदी से सवाल पूछे.

Pariksha Pe Charcha
Pariksha Pe Charcha

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर शिक्षक और छात्रों की प्रतिक्रिया

रांची: परीक्षा के दौरान होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवाओं के लिए अनोखा कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा सोमवार 29 जनवरी को आयोजित किया गया. दिल्ली से ऑनलाइन पीएम मोदी के इस बहुचर्चित कार्यक्रम को देखने के लिए रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले युवा उत्साहित दिखे.

रामगढ़ की शिक्षिका ने पीएम मोदी से किए सवाल: पीएम के इस कार्यक्रम में रामगढ़ की एक शिक्षिका मधु श्रीवास्तव ने पीएम मोदी से सोशल मीडिया के चलन और बच्चों को इससे दूर रखने से संबंधित एक सवाल पूछी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही सहजता और तर्कपूर्ण जवाब देते हुए कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूर रखने के बजाय इसमें जो अच्छाइयां हैं उसके प्रति प्रेरित करने की जरूरत है. शिक्षा से जुड़ी हुई कई ऐसे ऐप हैं जो बच्चों को लाभान्वित कर सकती हैं इसके उपयोग और आदत होने से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा.

रांची के जिला स्कूल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को ऑनलाइन देख रहे हैं शिक्षक और विद्यार्थियों ने इसे काफी उपयोगी बताते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान जिस तरह से मानसिक तनाव होते हैं उसे बचने के लिए प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है. शिक्षक गोविंद झा कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ मोबाइल फोन के ऐप से कैसे बच्चों को लाभ मिलेगा यह बता कर समस्या दूर करने का सुझाव दिया है.

रांची जिला स्कूल के छात्र आदित्य कहते हैं कि पीएम का यह कार्यक्रम से आने वाले समय में होने वाले मैट्रिक की परीक्षा में मुझे लाभ मिलेगा. कई तरह के मन में सवाल उठते रहते हैं जिसे दूर करने का काम परीक्षा पे चर्चा के दौरान हुआ है. छात्र रोहित बेदिया कहते हैं कि इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थी से लेकर शिक्षक को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का अवसर मिलता है और इसके जरिए कई समाधान हो जाते हैं.

बहरहाल आने वाले समय में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने वाले हैं ऐसे में हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे युवाओं को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए तनाव मुक्त होकर परीक्षा में बैठने और चुनौतियों का सामना पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन में करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें-

बाइक मैकेनिक की बेटी सना को पीएम से बात करने का मौका, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ चयन

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी ने दी सप्ताह में एक दिन गैजेट फास्टिंग की सलाह, जानिए शिक्षकों को किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

Last Updated : Jan 29, 2024, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.