ETV Bharat / education-and-career

कहीं बच्चे खराब अंडा तो नहीं खा रहे?, पहले करें चेक, स्कूलों को बिहार शिक्षा विभाग का आदेश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 12:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bihar Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल में बच्चों को दिए जाने वाले अंडे की पहले क्वालिटी जांच कराई जाएगी, तब ही खाने के लिए परोसा जाएगा. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से ये नया फरमान जारी हो गया है. इसको लेकर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित कर दिया गया है.

पटना: बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने नया फरमान जारी किया है. इस नए फरमान में स्कूलों में बच्चों को अंडा खिलाने के पहले अंडे की गुणवत्ता जांचना अनिवार्य कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिख कर अंडों की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश जारी कर दिया है.

शिक्षा विभाग का नया फरमान: पत्र में लिखा गया है कि अंडों की गुणवत्ता जांचने के बाद ही बच्चों को खाने के लिए अंडा परोसा जाए. शिक्षा विभाग ने कहा है कि मिड डे मिल के साप्ताहिक मेन्यू में प्रत्येक शुक्रवार/रविवार को एक संपूर्ण उबला हुआ अंडा अथवा मौसमी फल विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को दिए जाने का प्रावधान है.

अंडों को देने में लापरवाही: मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में विभाग के द्वारा प्रतिदिन लगभग 40000 विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें वरीय पदाधिकारी भी शामिल हैं. विगत दिनों अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग केके पाठक के द्वारा विद्यालय के भ्रमण और निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय के कमरे में ताला लगा पाया गया. खुलवाने पर यह देखा गया कि एक बाल्टी में उबला हुआ अंडा भर कर रखा गया है और यह घटनाक्रम लगभग 4:00 बजे का था. इस समय तक बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं थी.

स्कूलों में लापरवाही को देखते हुए एक्शन: जिसके बाद विभाग ने कहा कि इस लापरवाही से यह प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा बच्चों की भौतिक उपस्थित लिए बिना ही अंडों को उबाल दिया जाता है. जिसके कारण योजना के संसाधनों का दुरुपयोग होता है. विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुबह 10 बजे तक प्रथम घंटी में ही दर्ज कर ली जाए. इसके बाद मिड डे मिल पंजी को 11 बजे संधारित कर लिया जाए और इसके आधार पर ही बच्चों के लिए अंडा उबाला जाए.

'अंडा सही होने पर ही बच्चों को दिया जाए': साथ ही कहा गया कि जो बच्चे शाकाहारी हैं, उनके लिए केला अथवा सेब का प्रबंध करें और जो बच्चे अंडा खाते हैं उनके लिए ही अंडा उबालें. अंडा उबालने से पहले यह तय कर लें कि अंडे की गुणवत्ता सही है कि नहीं. इसके लिए अंडा उबालने से पहले उसे पानी में डाला जाए और यदि पानी में अंडा डूब जाता है तो अंडा सही है और पानी में तैरता है तो अंडा खराब है. खराब अंडे और खराब फल को किसी भी परिस्थिति में बच्चों को खाने के लिए नहीं दिया जाना है. मध्याह्न भोजन के प्रभारी शिक्षक यदि अवकाश में जाते हैं तो किसी अन्य शिक्षक को प्रभार में देकर जाएं और प्रभारी शिक्षक इस निर्देश को पालन करें.

ये भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन रोकने को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, सभी DEO को लिखा पत्र

Last Updated :Mar 14, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.