ETV Bharat / business

स्टार्टअप महाकुंभ 2024 में PM बोले- स्टार्टअप देश में तेजी से बढ़ रहा, पढ़ें हाइलाइट्स

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 3:01 PM IST

Startup Mahakumbh Event 2024- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ इवेंट 2024 को एक ऐसा मंच बताया जो स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उभरते उद्यमियों की दुनिया के हितधारकों को एक साथ लाता है. आज इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था. आइये इस खबर के माध्यम से जानते है स्टार्टअप महाकुंभ के हाइलाइट्स को. पढ़ें पूरी खबर...

Startup Mahakumbh Event 2024
स्टार्टअप महाकुंभ 2024

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित किया, जहां हजारों संभावित उद्यमी, निवेशक और व्यापारिक मौजूद रहे. उनके संबोधन का फोकस डीपटेक, एग्रीटेक, बायोटेक, मेडटेक और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए सरकार की पहल पर रहा. इसको नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया. यह आयोजन शीर्ष उद्योग संघों, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (IVCA) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है.

पिछले महीने, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस कार्यक्रम पर चर्चा की थी, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि भारतीय स्टार्टअप उद्योगों में क्रांति ला रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था की आधारशिला बन रहे हैं.

आपको बता दें कि इस आयोजन में अब तक अग्रणी निवेशकों, नवप्रवर्तकों और महत्वाकांक्षी उद्यमियों ने भाग लिया है, जबकि देश भर से 2,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक, 100 से अधिक यूनिकॉर्न, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, 3,000 प्रतिनिधि, 3,000 भावी उद्यमी और 50,000 से अधिक व्यापारिक इसकी मेजबानी कर रहे हैं.

  1. यह आयोजन 18 मार्च को शुरू हुआ और 20 मार्च को खत्म हुआ. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि इसका थीम 'भारत इनोवेट्स' है.
  2. मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में 40 से अधिक स्टार्टअप ने अपने इनोवेशन को दिखाया.
  3. इसके अलावा, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक रिलीज के अनुसार, 2,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 निवेशक, 100 से अधिक यूनिकॉर्न और 300 से अधिक इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर ने स्टार्टअप महाकुंभ का दौरा किए है.
  4. स्टार्टअप्स की बढ़ोतरी और विकास को बढ़ावा देने के लिए, MeitY स्टार्टअप हब (MSH) ने कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एक स्टार्टअप मास्टरक्लास की मेजबानी की.
  5. एमएसएच ने एक विशेष इनक्यूबेटर मास्टरक्लास की भी मेजबानी की, जिसमें इनक्यूबेटर और स्टार्टअप की सफलता के लिए आवश्यक विषयों की एक विस्तृत चेन को शामिल किया गया. मास्टरक्लास ने फंड और निवेश के रुझान, प्रभावी परामर्श और समर्थन रणनीतियों, मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण और स्टार्टअप इनक्यूबेशन में सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा की.
  6. इस कार्यक्रम में 10 थीम मंडप हैं- घटना की विविधता और गहराई को प्रदर्शित करने के लिए - डीपटेक, एआई और सास, फिनटेक, एग्रीटेक, बायोटेक और फार्मा, क्लाइमेट टेक, गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स, डी2सी, बी2बी और मैन्युफैक्चरिंग, और इनक्यूबेटर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 20, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.