ETV Bharat / business

पीएम सूर्य घर योजना का ऐसे उठाएं लाभ, step by step जानें पूरा प्रोसेस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 1:36 PM IST

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'एक्स' से पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना लॉन्च की. इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिया जाएगा. जानें इस योजना के लिए कैसे करें अप्लाई. पढ़ें पूरी खबर...

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana (File Photo)
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में रूफ पर सोलर एनर्जी स्कीम की घोषणा की है. इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स के माध्यम से पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना लॉन्च की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट पर एक ट्वीट में नागरिकों से सोलर एनर्जी और सतत प्रगति को बढ़ावा देने का आग्रह किया है.

क्या है पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना?
इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है. इस योजना से अधिक इनकम, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार के अवसर तैयार होंगे.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कैसे सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें,
पहला स्टेप-

  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्टर करें
  • इसके बाद अपने राज्य को चुनें
  • फिर अपने इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सलेक्ट करें
  • इसके बाद अपने अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर को डालें
  • मोबाइल नंबर एंटर करें
  • ईमेल दर्ज करें
  • उसके बाद पोर्टल के निर्देशानुसार का पालन करें

दूसरा स्टेर

  • दूसरे स्टेप में कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें
  • फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए अप्लाई करें

तीसरा स्टेप

  • डिस्कॉम से अप्रूवल के लिए वेट करें. एक बार जब आपको अप्रूवल मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड सेलर से प्लान इंस्टॉल करवाएं

चौथा स्टेप

  • एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट का डिटेल्स जमा करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें

पांचवा स्टेप

  • नेट मीटर की इंस्टॉलमेंट और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट तैयार करेंगे

छठा स्टेप

  • एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी. पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का डिटेल्स और एक रद्द चेक जमा करें. इसके बाद आपको 30 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.