ETV Bharat / business

एलन मस्क को पछाड़ जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 1:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बेजोस की वर्तमान कुल संपत्ति 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जबकि मस्क की संपत्ति घटकर 198 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पोजीशन पर नहीं रहे. सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 7.2 फीसदी की गिरावट के बाद मस्क ने नौ महीने में पहली बार जेफ बेजोस के हाथों अपनी जगह खो दी है. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. बेजोस ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बेजोस की वर्तमान कुल संपत्ति 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जबकि मस्क की संपत्ति घटकर 198 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
Richest person in the world

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल टेस्ला के सीईओ को लगभग 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ, जबकि अमेजन के संस्थापक को 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ है. जनवरी 2021 में, मस्क 195 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.

दो साल पहले मस्क ने हासिल की थी जगह
दो साल बाद मई 2023 में, मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल करने के लिए लक्जरी ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी एलवीएमएच के मुख्य कार्यकारी, टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट को हटा दिया था. दिसंबर 2022 में अरनॉल्ट ने पहली बार मस्क को पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर स्थान हासिल किया, जब मस्क की टेस्ला के मूल्य में भारी गिरावट देखी गई.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स
लेटेस्ट ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अरनॉल्ट अब 197 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर हैं. इसके बाद मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (179 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (150 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हैं.

मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर
वहीं भारतीय मूल के रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी क्रमश- 11वें और 12वें स्थान पर हैं. जहां अंबानी की कुल संपत्ति 115 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, वहीं अडानी की 104 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 5, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.